Zelio Gracy Plus Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में Zelio E Mobility ने अपना नया Gracy+ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. यह एक लो-स्पीड ई-स्कूटर है, जिसे दो बैटरी वेरिएंट – लिथियम-आयन और जेल बैटरी में पेश किया गया है. इसकी कीमत ₹58,000 से शुरू होकर ₹69,500 (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
दमदार रेंज और सस्ते चार्जिंग खर्च
Zelio Gracy+ की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और इसमें 60/72V की BLDC मोटर दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज में 130 किमी तक की रेंज दे सकता है, जो इसकी बैटरी क्षमता पर निर्भर करता है.
- लिथियम-आयन बैटरी वाला वेरिएंट 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.
- जेल बैटरी वेरिएंट को फुल चार्ज करने में 8 से 12 घंटे तक का समय लगता है.
- स्कूटर 1.8 यूनिट बिजली में फुल चार्ज हो जाता है, यानी चार्जिंग खर्च बेहद कम है.
हल्का लेकिन मजबूत डिजाइन
Zelio Gracy+ का वजन सिर्फ 88 किलोग्राम है लेकिन यह 150 किलोग्राम तक का भार आसानी से उठा सकता है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है, जिससे खराब रास्तों पर भी चलाना आसान हो जाता है.
- आगे 12-इंच का पहिया और पीछे 10-इंच का टायर दिया गया है.
- हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर इसे झटकों से बचाते हैं.
- ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन है.
फीचर्स भी हैं फुल ऑन
Zelio Gracy+ फीचर्स के मामले में भी काफी मॉडर्न है. इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं:
- डिजिटल डिस्प्ले
- डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs)
- कीलेस स्टार्ट
- एंटी-थेफ्ट अलार्म
- पार्किंग गियर
- USB चार्जिंग पोर्ट
- पैसेंजर फुटरेस्ट
कलर ऑप्शन और लुक
ग्राहक इस स्कूटर को चार रंगों – व्हाइट, ग्रे, ब्लैक और ब्लू – में खरीद सकते हैं. इसका डिजाइन सिंपल लेकिन स्टाइलिश है, जो शहर की सड़कों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है.
किसके लिए है यह स्कूटर?
Zelio Gracy+ खासतौर पर छोटे शहरों, कॉलेज स्टूडेंट्स, डेली ऑफिस जाने वालों और घर-घर डिलीवरी करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसकी स्पीड कम है, लेकिन कम दूरी के लिए यह एक सुरक्षित, किफायती और इको-फ्रेंडली विकल्प बनकर सामने आता है.
ये भी देखिए: 149cc इंजन, TFT डिस्प्ले और हाइब्रिड पावर, ₹1.49 लाख में Yamaha FZ X Hybrid की तगड़ी एंट्री