इस टीवी शो में लीड रोल में थी यामी गौतम? को-स्टार का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Yami Gautam: बॉलीवुड इंडस्ट्री में चमकते सितारों की फेहरिस्त में एक नाम है यामी गौतम, जिन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और सादगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. आज वे बॉलीवुड की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यामी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी.

जब यामी टीवी पर आई थीं नजर

साल 2009 में यामी गौतम ने छोटे पर्दे पर एक बेहद खास शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ से डेब्यू किया था. इस शो में उनके साथ थे आज के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना, जो उस वक्त भी दर्शकों के चहेते बन चुके थे.

ये प्यार ना होगा कम’ का प्रसारण 28 दिसंबर 2009 से शुरू होकर 2 सितंबर 2010 तक चला. शो की कहानी एक ऐसे प्रेमी जोड़े की थी जो दो अलग-अलग सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आते हैं और अपने रिश्ते को समाज की बंदिशों से ऊपर उठाकर निभाने की कोशिश करते हैं.

 

इस शो में गौरव खन्ना ‘अभिर बाजपेयी’ का किरदार निभा रहे थे, जो अपने घर का लाडला और जिद्दी बेटा है, जबकि यामी ‘लहर माथुर’ बनी थीं, जो एक समझदार और आत्मनिर्भर लड़की है.

बिना सोशल मीडिया के भी हिट हो गया था शो

उस दौर में सोशल मीडिया का चलन इतना नहीं था, लेकिन फिर भी ‘ये प्यार ना होगा कमने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. शो की कहानी, यामी की खूबसूरती और उनकी शानदार अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया था.

यामी का किरदार सादगी, आत्मबल और प्यार की गहराई को दर्शाता था. उनके और गौरव खन्ना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने भी दर्शकों को खूब भाया.

टीवी से फिल्मों तक का सफर

‘ये प्यार ना होगा कम’ के बाद यामी कई और टीवी शोज़ में नजर आईं जिनमें ‘चांद के पार चलो’ और ‘राजकुमार आर्यन’ शामिल हैं. लेकिन उनका असली ब्रेक मिला साल 2012 में, जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया.

उनकी पहली फिल्म थी ‘विक्की डोनर’, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर की. यह फिल्म न सिर्फ हिट हुई, बल्कि यामी को भी रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने ‘बदलापुर’, ‘सनम रे’, ‘टोटल सियापा’, ‘काबिल’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

निजी जीवन में भी खुश हैं यामी

कामयाबी के साथ यामी का निजी जीवन भी खुशहाल है. 4 जून 2021 को उन्होंने फिल्म निर्देशक आदित्य धर से एक सादे लेकिन खूबसूरत समारोह में शादी की. 10 मई 2024 को ये जोड़ा माता-पिता बना और उनके बेटे का नाम वेदविद रखा गया.

यामी गौतम की कहानी उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों या छोटे पर्दे से शुरू होकर बड़े सपने देखते हैं. यामी ने दिखा दिया कि अगर लगन हो और कड़ी मेहनत की जाए, तो मंज़िल जरूर मिलती है. आज भी उनके फैंस उन्हें ‘लहर’ के नाम से याद करते हैं, और ये साबित करता है कि उनका सफर सिर्फ एक रोल से नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ा है.

ये भी देखिए: ‘फर्श पर सोता था मैं’, माता-पिता बनने वाले राजकुमार राव और पत्रलेखा ने संघर्ष के दिनों को किया याद

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com