Yamaha R15 Version 4 और R15M में आया नया कलर मैजिक, कीमत ₹1.67 लाख से शुरू

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Yamaha R15: भारत में युवाओं की धड़कन मानी जाने वाली Yamaha R15 अब और भी स्टाइलिश अवतार में नजर आने वाली है. यामाहा मोटर इंडिया ने अपने एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट्स मोटरसाइकिल लाइनअप R15M, R15 Version 4 और R15S को नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर दिया है.

खास बात यह है कि बाइक के मैकेनिकल्स और फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी परफॉर्मेंस वही पुरानी दमदार मिलेगी, लेकिन लुक्स अब और ज्यादा अट्रैक्टिव होंगे.

नए कलर ऑप्शंस से बढ़ा आकर्षण

  • R15M अब Metallic Grey शेड में उपलब्ध है.
  • R15 Version 4 को मिला नया Metallic Black शेड और Racing Blue वैरिएंट के ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया है.
  • इंटरनेशनल मार्केट में पॉपुलर रहा Matte Pearl White अब पहली बार भारत में R15V4 में पेश किया गया है.
  • वहीं R15S को अब Matte Black के साथ वर्मिलियन कलर व्हील्स का यूनिक कॉम्बिनेशन मिला है.

नई कीमतें

  1. Yamaha R15M – ₹2,01,000 (एक्स-शोरूम)
  2. Yamaha R15 Version 4 – ₹1,84,770 (एक्स-शोरूम)
  3. Yamaha R15S – ₹1,67,830 (एक्स-शोरूम)

दमदार इंजन और फीचर्स

मैकेनिक्स की बात करें तो इस सीरीज़ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी मॉडल्स में पहले की तरह ही 155cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 18hp की पावर @10,000 rpm और 14.2Nm का टॉर्क @7,500 rpm जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

बाइक में परफॉर्मेंस और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए क्विक-शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ABS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. वहीं राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें दो राइडिंग मोड्स भी शामिल हैं.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप

R15 सीरीज़ को मजबूती देने के लिए इसमें डेल्टाबॉक्स फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट में अपसाइड-डाउन फॉर्क्स और रियर में लिंक्ड मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम में 282mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है.

कुल मिलाकर Yamaha ने R15 को और भी स्पोर्टी और स्टाइलिश बना दिया है. अब जो लोग परफॉर्मेंस और लुक्स का कॉम्बिनेशन चाहते हैं, उनके लिए ये बाइक एक परफेक्ट पैकेज साबित होगी.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com