₹77,000 में लॉन्च हुआ Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026, Dolby Vision और Google TV के साथ शानदार विजुअल्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 Series: Xiaomi ने अपनी नई Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के साथ ही कंपनी ने अपने Xiaomi 15T स्मार्टफोन को भी पेश किया. नई टीवी सीरीज़ 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है और सभी मॉडल्स में 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ QD-Mini LED पैनल्स दिए गए हैं. इन टीवीज़ की रिफ्रेश रेट 144Hz है और पीक ब्राइटनेस 1,700 निट्स तक है.

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 Series की कीमत

  1. 55 इंच मॉडल: EUR 699 (लगभग ₹77,000)
  2. 65 इंच मॉडल: EUR 899 (लगभग ₹93,000)
  3. 75 इंच मॉडल: EUR 1,099 (लगभग ₹1,14,400)

तीनों मॉडल्स डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध हैं.

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नई Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 में 55, 65 और 75 इंच के डिस्प्ले हैं. सभी मॉडल्स में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 4K (2160×3840 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन है. इसके अलावा, टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz MEMC (Motion Estimation Motion Compensation) और गेम बूस्ट मोड में 288Hz तक की रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है.

कलर और विजुअल्स:

  • DCI-P3 कलर गामट का 94% कवरेज
  • 1,700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस
  • Dolby Vision, HDR10+, HLG और Filmmaker मोड

प्रोसेसर और स्टोरेज:

  • क्वाड-कोर Cortex-A73 प्रोसेसर
  • Mali-G52 MC1 GPU
  • 3GB RAM + 32GB स्टोरेज
  • Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम

साउंड और ऑडियो फीचर्स:

  • डुअल स्पीकर यूनिट (15W आउटपुट)
  • Dolby Atmos सपोर्ट
  • Harman AudioEFX ट्यूनिंग
  • eARC और Auto Low Latency Mode (ALLM)

कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स:

  • Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6, डुअल-बैंड Wi-Fi
  • 3 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Ethernet, Optical Digital Audio Out, 3.5mm ऑडियो जैक, CI+ स्लॉट
  • Google Assistant और Google Cast सपोर्ट
  • Apple AirPlay और Miracast

डिज़ाइन और डायमेंशन:

  1. 75 इंच मॉडल: 1667×351×1030mm
  2. 65 इंच मॉडल: 1444×330×902mm
  3. 55 इंच मॉडल: 1225×330×780mm

नई Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 सीरीज़ QLED और Mini LED टेक्नोलॉजी के साथ शानदार विजुअल और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देती है. यह गेमिंग, मूवीज़ और स्मार्ट टीवी उपयोग के लिए आधुनिक यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.

ये भी देखिए:

7,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 17 Pro Max, iPhone 17 Pro Max की जगह सस्ता ऑप्शन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com