Xiaomi Smart Home Screen Max 27: चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट डिस्प्ले Xiaomi Smart Home Screen Max 27 चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ एक मूवेबल एंटरटेनमेंट स्क्रीन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर भी है.
इसे आप कंटेंट देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही अपने स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए भी. खास बात यह है कि इसमें लैंडस्केप और पोर्ट्रेट दोनों व्यूइंग ऑप्शन दिए गए हैं. यह HyperOS पर चलता है और इसमें Super Xiao AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है.
कीमत और उपलब्धता:
Xiaomi Smart Home Screen Max 27 की कीमत चीन में CNY 3,999 (करीब 48,700 रुपये) रखी गई है. यह फिलहाल Xiaomi Youpin e-store पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी सेल 21 अगस्त से शुरू होगी. फिलहाल कंपनी ने इसके ग्लोबल लॉन्च या भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.
दमदार डिस्प्ले और डिजाइन:
इस स्मार्ट स्क्रीन में 27-इंच का एंटी-ग्लेयर टच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें एक रोटेटेबल और हाइट-एडजस्टेबल स्टैंड मिलता है. बेस में 5 हिडन व्हील्स दिए गए हैं, जिससे इसे आसानी से मूव किया जा सकता है.
- स्क्रीन को 20 सेमी तक ऊपर किया जा सकता है.
- 20 डिग्री तक ऊपर और 25 डिग्री तक नीचे टिल्ट किया जा सकता है.
- इसे 90 डिग्री तक घुमाकर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है.
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर:
Xiaomi Smart Home Screen Max 27 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है. यह HyperOS पर चलता है और इसमें Super Xiao AI का सपोर्ट मिलता है. इसके जरिए आप अपने स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें पेट-थीम वाले स्क्रीनसेवर भी दिए गए हैं, जो इसे और मजेदार बनाते हैं.
मल्टीटास्किंग फीचर्स:
- यह स्मार्ट स्क्रीन सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन मल्टीटास्किंग डिवाइस है.
- इसमें म्यूजिक प्लेबैक, कराओके, फिटनेस और वीडियो स्ट्रीमिंग का सपोर्ट है.
- अगर आप इसे Mijia कराओके माइक्रोफोन से कनेक्ट करते हैं, तो यह रियल-टाइम लिरिक्स के साथ बड़ी स्क्रीन वाला ज्यूकबॉक्स बन जाता है.
- इसमें iQIYI, Tencent Video और Youku जैसे प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी मिलता है.
- इसे आप PC, स्मार्टफोन या गेमिंग कंसोल (जैसे Nintendo Switch) के लिए एक्स्ट्रा डिस्प्ले के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैमरा और बैटरी:
इस स्मार्ट डिस्प्ले में 5-मेगापिक्सल वेबकैम दिया गया है। बैकअप के लिए इसमें 9,700mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह:
- 13 दिन तक स्टैंडबाय बैटरी लाइफ देती है.
- लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग में 9 घंटे तक का बैकअप देती है.
- म्यूजिक प्लेबैक में 52 घंटे तक का बैकअप देती है.
कनेक्टिविटी:
Xiaomi Smart Home Screen Max 27 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- HDMI 1.4 पोर्ट
- USB Type-A पोर्ट
- USB Type-C पोर्ट
कुल मिलाकर Xiaomi Smart Home Screen Max 27 सिर्फ एक डिस्प्ले नहीं बल्कि एक पोर्टेबल स्मार्ट होम हब है, जिसमें एंटरटेनमेंट से लेकर स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल तक की सभी सुविधाएं दी गई हैं.
ये भी देखिए:
₹14,999 में आया Honor X7c 5G, 50MP कैमरा, 5200mAh बैटरी और मिल रहे ये फीचर्स जबरदस्त