Redmi – Honor Power 2: चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों के बीच अब सिर्फ कैमरा या प्रोसेसर की दौड़ नहीं है, बल्कि बैटरी की जंग भी तेज हो गई है. Xiaomi, Honor और दूसरी कंपनियां अब ऐसे फोन पर काम कर रही हैं, जिनमें 8,000 से लेकर 10,000mAh तक की पावरफुल बैटरी मिलेगी और वो भी बिना फोन की मोटाई बढ़ाए.
9,000mAh बैटरी वाला पतला स्मार्टफोन
चीनी टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसमें 8,500mAh से 9,000mAh तक की बैटरी होगी. ये फोन नवीनतम Silicon-Carbon बैटरी तकनीक पर आधारित होगा, जिससे ज्यादा बैटरी क्षमता होने के बावजूद फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm तक ही रखी जाएगी.
यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक लिथियम पॉलिमर बैटरियों से अलग है और न सिर्फ ज्यादा पावर देती है, बल्कि बैटरी की लाइफ को भी बनाए रखती है. अगर यह दावा सही साबित होता है, तो यह फोन Redmi के इतिहास की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन हो सकता है.
Redmi Turbo 5 Pro में भी होगी बड़ी बैटरी
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi जल्द ही Turbo 5 Pro लॉन्च कर सकता है, जिसमें 8,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. ये फोन पुराने Turbo 4 Pro का अपग्रेड होगा, जिसमें 7,550mAh बैटरी थी.
Honor Power 2: 10,000mAh बैटरी वाला सुपरफोन
Honor भी पीछे नहीं है. खबरों के अनुसार, कंपनी Honor Power 2 नाम से एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसमें 10,000mAh की जबरदस्त बैटरी दी जाएगी. इतना बड़ा बैटरी पैक अब तक सिर्फ टैबलेट में देखने को मिलता था. इससे पहले Honor ने अप्रैल में Honor Power फोन लॉन्च किया था, जिसमें 8,000mAh की Silicon-Carbon बैटरी थी.
Honor X70 भी है बैटरी पावरहाउस
Honor ने हाल ही में X70 नाम का फोन लॉन्च किया है जिसकी मोटाई सिर्फ 7.96mm है लेकिन बैटरी है पूरे 8,300mAh की. कंपनी का दावा है कि यह फोन 18 घंटे की स्क्रीन टाइम, 15.6 घंटे की नेविगेशन और 27 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ आता है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.
ये भी देखिए:
Panasonic का नया धमाका! लॉन्च किया 75 इंच वाला MiniLED TV, स्पीकर्स ऐसे कि दीवारें हिलें