₹1799 में Xiaomi का बड़ा धमाका, 20000mAh का दमदार Power Bank लॉन्च, एक साथ तीन डिवाइस होंगे चार्ज

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Xiaomi Power Bank: भारत की टेक दुनिया में Xiaomi ने एक और बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने आज अपना नया Xiaomi 20000mAh 22.5W Compact Power Bank with built-in cable लॉन्च कर दिया है, जो न केवल पॉवरफुल है, बल्कि बेहद पोर्टेबल और यूज़र-फ्रेंडली भी है.

यह नया गैजेट खास उन लोगों के लिए है जो सफर में, बिज़नेस ट्रैवल के दौरान या एक साथ कई डिवाइस इस्तेमाल करते हैं और हर वक्त चार्जिंग की टेंशन से मुक्ति चाहते हैं.

फास्ट चार्जिंग और ज़्यादा बैकअप

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन, टैबलेट, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में Xiaomi का यह नया पावर बैंक 22.5W की हाई-स्पीड चार्जिंग के साथ शानदार परफॉर्मेंस देता है.

इसमें है 20000mAh की बैटरी कैपेसिटी, जो एक साथ कई बार चार्ज करने की सुविधा देती है. चाहे आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हों, लंबी यात्रा पर हों या रोज़मर्रा की भागदौड़ में व्यस्त हों. यह डिवाइस आपके हर मोमेंट में चार्जिंग का भरोसा देता है.

तीन डिवाइस एक साथ चार्ज

इस पावर बैंक में तीन कनेक्शन ऑप्शन हैं – USB-A इनपुट, USB-C आउटपुट और एक बिल्ट-इन USB-C केबल. यानी आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं वो भी तेज़ी से.

इसका इनबिल्ट केबल डिज़ाइन न केवल यूनीक है, बल्कि बेहद यूज़र-फ्रेंडली भी है. अब बार-बार केबल ढूंढने या अलग से ले जाने की ज़रूरत नहीं.

पॉकेट में फिट, पॉवर में हिट

Xiaomi ने इस पावर बैंक को बनाया है स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन में इसका वजन मात्र 342 ग्राम है. चाहे ऑफिस बैग हो या जेब… यह आसानी से फिट हो जाता है और आपको फुल डे बैकअप देने में सक्षम है.

गर्मी, वोल्टेज या शॉर्ट सर्किट की कोई टेंशन नहीं

Xiaomi ने अपने इस डिवाइस में 12-लेयर सर्किट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया है, जो इसे ओवरहीटिंग, ओवर-वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट और इलेक्ट्रोस्टैटिक डिस्चार्ज से पूरी तरह सुरक्षित बनाता है.

कीमत, कलर ऑप्शन और उपलब्धता

  • Xiaomi का यह नया पावर बैंक ₹1799 की कीमत में उपलब्ध होगा.
  • 10 जुलाई 2025 से दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी mi.com, Flipkart और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स पर.
  • यह दो शानदार रंगों Ivy Green और Dark Grey में आएगा.

मेक इन इंडिया का प्रतीक

Xiaomi का यह लॉन्च कंपनी के स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और भारतीय यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई टेक्नोलॉजी के वादे को भी दर्शाता है.

अगर आप एक ऐसा पावर बैंक ढूंढ रहे हैं जो तेज़ हो, भरोसेमंद हो और आपके स्टाइल से मेल खाता हो, तो Xiaomi का 22.5W Compact Power Bank आपके लिए परफेक्ट है. यह डिवाइस न केवल आपके सभी गैजेट्स को बिना रुके पावर देगा, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.

ये भी देखिए: Redmi Note 14 सीरीज अब सोने जैसा! शैंपेन गोल्ड वैरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com