Xiaomi 17 Pro Max: Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Xiaomi 17 Lineup को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के तहत तीन मॉडल Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max पेश किए गए हैं. कंपनी ने इस बार स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, Android 16 आधारित HyperOS 3, और Leica के साथ मिलकर तैयार किए गए कैमरे दिए हैं.
खास बात यह है कि Pro मॉडल्स में पीछे की तरफ सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है. वहीं, टॉप मॉडल Xiaomi 17 Pro Max अपने ड्यूल स्क्रीन सेटअप और पावरफुल परफॉर्मेंस के कारण Apple iPhone 17 Pro Max का सस्ता विकल्प माना जा रहा है.
Xiaomi 17 Pro Max की कीमत
Xiaomi 17 Pro Max की शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹74,700) है, जो 12GB + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है. इसके अलावा 12GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 6,299 (करीब ₹78,400) और टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग ₹87,100) रखी गई है.
यह कीमत iPhone 17 Pro Max से काफी कम है, जिससे Xiaomi इसे एक बजट-फ्रेंडली फ्लैगशिप विकल्प के रूप में पेश कर रही है.
Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Pro की कीमत
- Xiaomi 17 की शुरुआती कीमत CNY 4,499 (लगभग ₹56,000) है, जो 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है.
- Xiaomi 17 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5,000 (लगभग ₹62,000) से शुरू होती है.
ये तीनों मॉडल्स फिलहाल सिर्फ चीन में उपलब्ध हैं. कंपनी ने ग्लोबल और भारत लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
🇮🇳 भारत में लॉन्च की उम्मीद
हालांकि, लीक और रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 17 Pro Max भारत में फरवरी 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह फोन भारतीय मार्केट में iPhone और Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देगा.
Xiaomi 17 Pro Max के फीचर्स
- डिस्प्ले: इसमें 6.9-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा पीछे की तरफ 2.9-इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल के अंदर फिट है. इस डिस्प्ले का इस्तेमाल अलार्म, AI पालतू (AI Pets), AI पोर्ट्रेट्स, म्यूजिक कंट्रोल और यहां तक कि एक स्पेशल केस के साथ गेमिंग कंसोल के रूप में भी किया जा सकता है.
- प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है और यह फोन HyperOS 3 (Android 16 आधारित) पर चलता है.
- कैमरा: इसमें Leica ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है:
- 50MP प्राइमरी सेंसर
- 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
- 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट)
- बैटरी: इसमें 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
डिज़ाइन और बिल्ड: बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का वजन सिर्फ 192 ग्राम है और मोटाई 8mm है. फोन IP68 वॉटर रेज़िस्टेंट है और इसे 6 मीटर गहरे पानी तक सुरक्षित माना गया है.
Xiaomi 17 और 17 Pro के फीचर्स
Xiaomi 17: इसमें 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 3,500 nits की पीक ब्राइटनेस देता है. इसमें 7,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम दिया गया है.
Xiaomi 17 Pro: इसमें पीछे की तरफ 2.7-इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले, 6,300mAh बैटरी, Leica ट्यूनिंग के साथ पेरिस्कोप 50MP टेलीफोटो लेंस (5x ज़ूम) और Time-of-Flight सेंसर दिया गया है. यह फोन IP68 वॉटर रेज़िस्टेंस के साथ आता है, जो 4 मीटर तक पानी झेल सकता है.
कुल मिलाकर, Xiaomi 17 सीरीज़ दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन और कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स लेकर आई है. खासकर Xiaomi 17 Pro Max अपने ड्यूल-स्क्रीन कॉन्सेप्ट और पावरफुल बैटरी के साथ इस साल का सबसे चर्चित स्मार्टफोन बन सकता है.
ये भी देखिए:
₹36,999 में लॉन्च हुआ Oppo Reno 14 5G का Diwali Edition, GlowShift बैक पैनल के साथ