₹77,000 में लॉन्च हुआ Xiaomi 15T और 15T Pro, Leica कैमरा और MediaTek चिपसेट के साथ धमाका

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Xiaomi 15T Pro: Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को म्यूनिख में हुए ग्लोबल लॉन्च इवेंट में पेश किया. दोनों फोन हाई-एंड मीडिया टेक प्रोसेसर और Leica के साथ को-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आते हैं.

Xiaomi 15T Pro में Dimensity 9400+ चिपसेट है, जबकि स्टैंडर्ड Xiaomi 15T में Dimensity 8400 Ultra SoC दिया गया है. दोनों फोन 5,500mAh की बड़ी बैटरी, 3D IceLoop थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम और IP68 वॉटर-डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आते हैं. Xiaomi 15T Pro 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Xiaomi 15T Pro और 15T की कीमत

Xiaomi 15T Pro की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए GBP 649 (लगभग ₹77,000) से शुरू होती है. इसके 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः GBP 699 (लगभग ₹83,000) और GBP 799 (लगभग ₹99,000) है. यह फोन ब्लैक, ग्रे और मोचा गोल्ड कलर में उपलब्ध है.

स्टैंडर्ड Xiaomi 15T की कीमत 12GB RAM + 256GB मॉडल के लिए GBP 549 (लगभग ₹65,000) रखी गई है. 512GB वेरिएंट भी GBP 549 में उपलब्ध है। यह फोन ब्लैक, ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है.

Xiaomi 15T Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 15T Pro ड्यूल-सिम फोन है और Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है. इसमें 6.83 इंच की 1.5K AMOLED LIPO स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 447ppi पिक्सल डेंसिटी और 480Hz टच सैंपलिंग रेट है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा मिली है और यह 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस दे सकता है.

फोन में 3nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट, 12GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज है. Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50MP Light Fusion 900 OIS, 50MP टेलीफोटो 5X ऑप्टिकल ज़ूम और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. फ्रंट कैमरा 32MP का है.

कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, USB Type-C, Bluetooth 6, GPS, Galileo, GLONASS, BeiDou, NavIC और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AI फेस अनलॉक है. बैटरी 5,500mAh की है और 90W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Xiaomi 15T की स्पेसिफिकेशन्स

स्टैंडर्ड Xiaomi 15T में भी वही सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले फीचर्स हैं, लेकिन रिफ्रेश रेट 120Hz तक सीमित है. इसमें MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज है.

ट्रिपल रियर कैमरा Leica के ट्यूनिंग के साथ आता है, जिसमें 50MP Light Fusion 800, 50MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. 5,500mAh बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग नहीं है.

नया फीचर: Xiaomi Astral Communications

Xiaomi के नए स्मार्टफोन में Astral Communications फीचर है, जो यूज़र्स को बिना सेलुलर या Wi-Fi नेटवर्क के वॉइस कॉल करने की सुविधा देता है.

Xiaomi 15T और 15T Pro अपने हाई-एंड फीचर्स, Leica कैमरा, दमदार बैटरी और प्रीमियम बिल्ड के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में नए मानक स्थापित कर रहे हैं.

ये भी देखिए:

₹38,000 में लॉन्च हुआ Vivo V60 Lite 5G, लंबी बैटरी और हाई परफॉर्मेंस के साथ नया V सीरीज़ फोन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com