1. Maruti Baleno
मारुति बलेनो कार चार वेरिएंट्स—Sigma, Delta, Zeta और Alpha में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹6.74 लाख से ₹9.96 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
2. Tata Punch
₹6.20 लाख से ₹10.17 लाख की कीमत में आने वाली यह माइक्रो SUV कुल 31 वेरिएंट्स में मिलती है, जिनमें पेट्रोल और CNG के साथ मैनुअल व AMT ट्रांसमिशन शामिल हैं.
3. Maruti Swift
₹6.49 लाख से ₹9.50 लाख की कीमत में मिलने वाली इस हैचबैक में सिर्फ पेट्रोल इंजन आता है और इसके पांच वेरिएंट्स उपलब्ध हैं—Lxi, Vxi, Vxi(O), Zxi और Zxi+.
4. Hyundai Venue
इस लिस्ट की एकमात्र फुल-साइज़ SUV है Hyundai Venue, जिसकी शुरुआती कीमत ₹7.94 लाख है और टॉप वेरिएंट ₹13.53 लाख तक जाता है.
5. Maruti Fronx
यह ₹7.59 लाख से ₹13.11 लाख की कीमत में आती है और दो इंजन ऑप्शन देती है 1.0L Boosterjet Turbo और 1.2L K-Series Dual Jet.