1. भाईया मेरे राखी के बंधन को निभाना लता मंगेशकर की आवाज़ में बसा ये गाना रक्षाबंधन की रूह बन चुका है. इसमें बहन अपने भाई से वादा निभाने की भावुक गुज़ारिश करती है.

2. फूलों का तारों का सबका कहना है किशोर कुमार की मधुर आवाज़ में ये गाना भाई की ओर से बहन को दिया गया सबसे खूबसूरत तोहफा है. इसमें वो अपनी बहन को सबसे प्यारा बताता है.

3. हम बहनों के लिए ये गाना थोड़ा कम सुना गया है लेकिन इसकी भावनाएं गहरी हैं. इसमें भाई अपनी बहन से हर हाल में साथ निभाने का वादा करता है.

4. धागों से बांधा अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का ये गाना त्यौहार की परंपरा और भावना को दिल से बयान करता है. अरिजीत और श्रेया की आवाज़ इसे और भी खास बनाती है.

5. तेनु संग रखना ये गाना रक्षाबंधन का नहीं है, लेकिन भाई-बहन के निस्वार्थ रिश्ते को बहुत खूबसूरती से बयां करता है. इसमें बहन अपने भाई से हमेशा साथ रहने की बात कहती है.