Mahindra Willys Jeep – सेना की पहली सवारी आज़ादी के बाद महिंद्रा ने विलीज़ जीप को भारत में बनाने का अधिकार हासिल किया. सेकेंड वर्ल्ड वॉर से जन्मी यह दमदार 4x4 जीप हर तरह के कठिन रास्तों पर सेना की भरोसेमंद साथी बनी.

Maruti Suzuki Gypsy – वफ़ादार साथी 1985 में लॉन्च हुई जिप्सी सेना के लिए आज भी खास है. आम लोगों के लिए इसका प्रोडक्शन 2018 में बंद हो गया, लेकिन सेना के लिए अब भी बनती है और इसका हल्का, टिकाऊ डिजाइन इसे ऑपरेशन में बेमिसाल बनाता है.

Royal Enfield Bullet – अमर मोटरसाइकिल 1952 से सेना की सवारी रही बुलेट अपनी मजबूती और ताक़तवर इंजन के लिए मशहूर है. अब सेना इसके साथ रॉयल एनफ़ील्ड हिमालयन को भी टेस्ट कर रही है.

Tata Safari – सिविलियन SUV से आर्मर्ड वर्कहॉर्स टाटा सफ़ारी के आर्मर्ड वर्ज़न सेना में सुरक्षा और कठिन हालात के लिए इस्तेमाल होते हैं. सिविलियन मार्केट से हटने के बाद भी इसका उत्पादन सेना के लिए जारी है.

Tata Xenon – मल्टी-रोल पिकअप भारत का पहला लोकल पिकअप ट्रक टाटा ज़ेनॉन सेना में कई रोल निभाता है—ट्रूप कैरियर से लेकर हथियार ले जाने तक.

Tata Sumo 4x4 – फील्ड एम्बुलेंस सीमित संख्या में बनी टाटा सूमो 4x4 सेना के मेडिकल मिशन में फील्ड एम्बुलेंस के रूप में काम करती है.

Mahindra Scorpio Classic – नई पीढ़ी की ताकत हाल के वर्षों में सेना में 3,300 से ज्यादा स्कॉर्पियो क्लासिक शामिल हुई हैं. दमदार 2.2-लीटर डीजल इंजन और 4WD इसे हर इलाके में सक्षम बनाते हैं.

Force Gurkha – पैट्रोलिंग का भरोसा छोटा लेकिन मजबूत फ़ोर्स गुरखा दुर्गम इलाकों में पैट्रोलिंग और रेकी मिशन के लिए एकदम सही है.

Maruti Suzuki Jimny – जिप्सी का नया अवतार जिम्नी सेना में जिप्सी की जगह ले रही है. हल्की, कॉम्पैक्ट और 4x4 क्षमता के साथ यह त्वरित मिशनों के लिए बढ़िया है.

Mahindra Scorpio Pik-Up – नया सैनिक साथी ₹2,700 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट के तहत महिंद्रा सेना को 1,986 स्कॉर्पियो पिक-अप मुहैया कराएगी, जो जल्द ही सेना के बेड़े में शामिल होंगी.