2025 Volvo XC60: वोल्वो कार इंडिया ने अपने लग्ज़री SUV सेगमेंट में एक और बड़ा कदम उठाते हुए नई Volvo XC60 Mild Hybrid को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम (इंट्रोडक्टरी) कीमत ₹71.90 लाख रखी है.
अपडेटेड मॉडल में डिजाइन और टेक्नोलॉजी, दोनों में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे यह न सिर्फ ज्यादा स्टाइलिश बल्कि ड्राइविंग और ओनरशिप का अनुभव भी बेहतरीन बनाने वाली है.
स्टाइलिश डिजाइन और स्कैंडिनेवियन टच
नई XC60 का लुक और भी प्रीमियम हो गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, थॉर्स हैमर डिज़ाइन वाले LED हेडलैंप्स (एक्टिव बेंडिंग के साथ), और डार्क टोन में रियर टेललाइट्स दिए गए हैं. SUV को और स्पोर्टी लुक देने के लिए 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
कंपनी ने नए कलर ऑप्शन Forest Lake और Mulberry Red भी पेश किए हैं. इसके अलावा पहले से मौजूद Crystal White, Onyx Black, Denim Blue, Bright Dusk और Vapour Grey भी उपलब्ध रहेंगे.
प्रीमियम इंटीरियर और कम्फर्ट फीचर्स
कैबिन में वोल्वो की सिग्नेचर जेनुइन वुड इनलेज़ और चारकोल डैशबोर्ड के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग दी गई है. नया Blond इंटीरियर थीम इसे और ब्राइट व रिलैक्सिंग फील देता है.
SUV में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, और स्मार्ट स्टोरेज ऑप्शन्स मौजूद हैं, जो लग्ज़री और प्रैक्टिकैलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं.
टेक्नोलॉजी और इंफोटेनमेंट अपग्रेड
नई XC60 में 11.2-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है, जो Qualcomm Snapdragon Cockpit प्लेटफॉर्म पर चलता है. यह Android-बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम तेज रेस्पॉन्स, बेहतर ग्राफिक्स और OTA अपडेट्स सपोर्ट करता है.
इसके साथ 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले और अपडेटेड 360-डिग्री कैमरा सिस्टम (स्प्लिट-स्क्रीन व्यू के साथ) भी शामिल है.
कम्फर्ट के लिए फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम (PM2.5 सेंसर के साथ) दिया गया है. ऑडियो के लिए Bowers & Wilkins का 15-स्पीकर सेटअप (1410 वाट पावर के साथ) और वेंटिलेटेड सबवूफर है.
फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड, हीटेड और मसाज फंक्शन के साथ प्रीमियम नप्पा लेदर में अपहोल्स्टर्ड हैं.
सुरक्षा में वोल्वो की परंपरा बरकरार
वोल्वो हमेशा से अपनी सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर रही है और नई XC60 इसमें कोई समझौता नहीं करती. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग एड, ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ब्रेक सपोर्ट के साथ) और कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट (फ्रंट और रियर दोनों के लिए) दिया गया है.
पार्किंग को आसान बनाने के लिए 360-डिग्री कैमरा और मल्टी-साइड सेंसर उपलब्ध हैं। SUV Google सर्विसेज (5 साल की सब्सक्रिप्शन) और Volvo Cars App के जरिए रिमोट एक्सेस भी देती है.
पावर और परफॉर्मेंस
नई XC60 B5 Mild Hybrid में 1969cc पेट्रोल इंजन और 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का कॉम्बिनेशन है. यह इंजन 250hp पावर और 360Nm टॉर्क देता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि यह सेटअप परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में बैलेंस्ड अनुभव देता है.
राइवल्स और मार्केट पोज़िशन
भारतीय मार्केट में नई Volvo XC60 का मुकाबला Mercedes-Benz GLC, BMW X3 और Lexus NX 300h जैसी लग्ज़री SUVs से होगा.
वोल्वो कार इंडिया के एमडी ज्योति मल्होत्रा के अनुसार, ‘XC60 ने भारत और दुनिया भर में लगातार सफलता पाई है और ग्राहकों का भरोसा जीता है. नई XC60 इस भरोसे को और मजबूत करेगी.’
ये भी देखिए:
Toyota Urban Cruiser Taisor का धमाकेदार अपडेट, सेफ्टी, फीचर्स और कीमत में आया बड़ा बदलाव