480km रेंज के साथ लॉन्च हुई Volvo EX30 Electric SUV, 0-100 km/h की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Volvo EX30 Electric SUV: Volvo ने अपनी नई EX30 इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹41 लाख रखी गई है. त्योहारों के मौके पर कंपनी ने खास ऑफ़र भी पेश किया है, जो ग्राहक 19 अक्टूबर 2025 से पहले प्री-रिज़र्वेशन करेंगे, उन्हें ₹39.99 लाख में यह SUV उपलब्ध होगी. इस तरह, EX30 अब Volvo ब्रांड की भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV बन गई है.

डिज़ाइन और लुक

EX30 में Volvo की पहचान बनी हुई है. इसकी डिज़ाइन में क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स, Thor’s Hammer दिन के समय की रोशनी (DRL), पिक्सेलेटेड रियर लाइट्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष एरोडायनामिक व्हील्स शामिल हैं. चार्जिंग पोर्ट वाहन के रियर लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर स्थित है.

इंटीरियर्स और फीचर्स

SUV के केबिन में स्वीडिश मिनिमलिस्टिक स्टाइल का अनुभव मिलता है. इसमें 12.3-इंच की वर्टिकल इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो Google बेस्ड सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करती है.

डैशबोर्ड पर ड्राइवर इंटरफ़ेस सरल और सुव्यवस्थित है. स्टीयरिंग व्हील का नया डिज़ाइन और मिनिमल लेआउट के साथ, एक्स30 में आरामदायक और आधुनिक केबिन का अनुभव मिलता है.

सुरक्षा के मामले में EX30 में 360-डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेन-कीपिंग असिस्ट और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.

परफॉर्मेंस और बैटरी

Volvo EX30, Geely की SEA प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है। भारतीय बाजार के लिए इसमें 69 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक चार्ज में 480 किमी (WLTP साइकिल) तक की रेंज देती है.

SUV में सिंगल मोटर सेटअप है, जो 272 hp पॉवर और 343 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इसकी मदद से वाहन 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 5.3 सेकंड में पहुंच सकता है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है.

कौन-कौन है Volvo EX30 का कॉम्पेटिटर

भारतीय बाजार में Volvo EX30 की प्रतिस्पर्धा में Mercedes-Benz EQA, Hyundai Ioniq 5, BYD Sealion 7 और BMW iX1 जैसी इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं. इसकी किफायती कीमत और आधुनिक फीचर्स इसे इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मजबूत विकल्प बनाते हैं.

ये भी देखिए:

Skoda Kodiaq Lounge हुआ लॉन्च, 39.99 लाख में मिल रही दमदार 5-सीटर SUV

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com