Vivo X200 FE ने मचाया धमाल, 50MP Zeiss कैमरा और 6500mAh बैटरी, दिमाग हिलाने वाले फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Vivo X200 FE: अगर आप कॉम्पैक्ट और पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं, तो Vivo की तरफ से एक ज़बरदस्त तोहफा आ चुका है Vivo X200 FE! यह न सिर्फ अपने स्लिम डिजाइन और पावरफुल कैमरा से आपको चौंकाता है, बल्कि यह भारत में कंपनी की पहली ‘FE Seriesलॉन्च भी है.

फोन को पिछले हफ्ते ऑफिशियली पेश किया गया था और अब यह 23 जुलाई 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे लेकर फोन के दीवाने पहले से ही काफी इंतजार कर रहे हैं, तो आइए इसकी खासियत पर एक नजर डालते हैं.

कैमरे में धमाका

Vivo X200 FE की सबसे बड़ी ताकत है इसका प्रो-लेवल कैमरा सेटअप, जो Zeiss ट्यूनिंग के साथ आता है, ठीक वैसा ही जैसा X Series के फ्लैगशिप फोन्स में देखा गया है.

इसमें आपको मिलते हैं:

  • 50MP का प्राइमरी कैमरा
  • 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (OIS सपोर्ट के साथ)
  • 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
  • और सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा!

ये कॉम्पैक्ट फोन अब कैमरा लवर्स के लिए DSLR का ऑप्शन बन चुका है.

पावर और परफॉर्मेंस

Vivo X200 FE में है 6.31-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, मतलब एकदम स्मूद एक्सपीरियंस! इसके अंदर MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट है, जिसे Immortalis-G720 MC12 GPU के साथ जोड़ा गया है.

फोन की बैटरी भी कोई मज़ाक नहीं है, 6500mAh की दमदार बैटरी जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 58 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है.

कलर ऑप्शन और डिजाइन

Vivo X200 FE को तीन शानदार रंगों में पेश किया गया है:

  1. Amber Yellow
  2. Frost Blue
  3. Luxe Grey

इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है, लेकिन इसमें जो स्पेस और पॉवर पैक की गई है, वो किसी बीस्ट से कम नहीं.

क्या आपको Vivo X200 FE खरीदना चाहिए?

अगर आपका बजट है 55,000 के आसपास और आप एक क्लासी डिज़ाइन, दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो Vivo X200 FE को नज़रअंदाज़ करना बेवकूफी होगी.

हालांकि, अगर आप Snapdragon के कट्टर फैन हैं, तो iQOO 13 जैसी डिवाइस भी इसी बजट में मौजूद हैं, जिसमें आपको Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप चिपसेट मिलता है.

कुल मिलाकर Vivo X200 FE एक कॉम्पैक्ट बॉडी में DSLR जैसा कैमरा, फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और 90W चार्जिंग लेकर आया है. इस प्राइस सेगमेंट में ये फोन बवाल काटने वाला है.

ये भी देखिए: ₹16,000 में 6.79-इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा और वाटरप्रूफ डिजाइन, Honor X70 ने सबको चौंकाया

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com