Vivo ने लॉन्च किया धांसू Vision XR हेडसेट, 120-इंच वर्चुअल स्क्रीन और जबरदस्त फीचर्स से लैस

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Vivo Vision: स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी ब्रांड Vivo ने मिक्स्ड रियलिटी (MR) सेगमेंट में बड़ा कदम उठाते हुए अपना नया Vivo Vision Explorer Edition हेडसेट लॉन्च किया है. यह हेडसेट सीधे तौर पर Apple Vision Pro, Meta Quest 3 और Samsung XR Headset को चुनौती देगा. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस न सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि प्रोडक्टिविटी के लिए भी गेम-चेंजर साबित होगा.

दमदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

Vivo Vision Explorer Edition में डुअल बाइनोक्युलर 8K Micro-OLED डिस्प्ले (3,552×3,840 पिक्सल) दिया गया है. यह P3 कलर गैमट का 94% कवरेज करता है और 100 से 1000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.

  • हेडसेट में Qualcomm का Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट लगा है.
  • कंपनी ने इसमें अपनी खास Blue Ocean पावर मैनेजमेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी दी है.
  • यह OriginOS Vision पर चलता है, जिसे खास तौर पर MR एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है.
  • लेटेंसी सिर्फ 13ms है, यानी यूज़र्स को अल्ट्रा-स्मूद अनुभव मिलेगा.

एडवांस्ड इंटरएक्शन और जेस्चर कंट्रोल

इस हेडसेट में 1.5-डिग्री प्रिसाइज आई-ट्रैकिंग और 26 डिग्री डेप्थ ऑफ फील्ड माइक्रो-जेस्चर रिकग्निशन का सपोर्ट है. इसके जरिए यूज़र्स 175 डिग्री तक वर्टिकल रेंज में इंटरएक्ट कर सकते हैं.

  • 180-डिग्री पैनोरमिक फील्ड ऑफ व्यू
  • स्पेशल ऑडियो
  • वर्चुअल 120-इंच सिनेमा स्क्रीन, जिसे सिर्फ जेस्चर्स से कंट्रोल किया जा सकता है.

डिज़ाइन और कम्फर्ट

कंपनी के मुताबिक Vivo Vision Explorer Edition का वजन 398 ग्राम है. इसकी हाइट 83mm और मोटाई 40mm है. पीछे की ओर पैडेड हेडबैंड दिया गया है, जिससे इसे लंबे समय तक पहनने में आराम रहेगा.

मल्टी-टास्किंग और गेमिंग फीचर्स

यह हेडसेट सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि मल्टी-टास्किंग और प्रोडक्टिविटी के लिए भी बनाया गया है.

  • मल्टी-डिवाइस कास्टिंग सपोर्ट
  • 3D ई-स्पोर्ट्स व्यूइंग
  • PC और मोबाइल गेम्स कास्टिंग
  • इमर्सिव डोम वीडियो सपोर्ट
  • मल्टी-विंडो प्रोडक्टिविटी

इसके अलावा, इसमें 3D वीडियो रिकॉर्डिंग और स्पेशल फोटो कैप्चरिंग का फीचर भी है. हालांकि, कुछ एडवांस फीचर्स का फायदा उठाने के लिए इसे चुनिंदा Vivo स्मार्टफोन्स के साथ पेयर करना होगा.

मार्केट में कड़ी टक्कर

Vivo का यह नया MR हेडसेट टेक्नोलॉजी मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकता है. Apple Vision Pro, Meta Quest 3 और Samsung XR Headset पहले से ही इस सेगमेंट में चर्चा में हैं, लेकिन Vivo Vision Explorer Edition अपने डिस्प्ले, पावर और इंटरएक्शन फीचर्स के दम पर इन दिग्गज डिवाइसों को कड़ी चुनौती देने वाला है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com