Vivo T4 Lite 5G: अगर आप सस्ते दाम में 5G स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए Vivo ने शानदार मौका ला दिया है. कंपनी ने भारत में अपना नया Vivo T4 Lite 5G लॉन्च कर दिया है, जो जबरदस्त कैमरा, दमदार बैटरी और तगड़ी परफॉर्मेंस के साथ आता है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. Vivo T4 Lite 5G अब देश में Vivo T4 Ultra 5G, Vivo T4 5G और Vivo T4x 5G जैसे दूसरे वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा.
Vivo T4 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता (Price & Availability)
Vivo T4 Lite 5G की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹9,999 रखी गई है, जिसमें आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है.
इसके दूसरे वेरिएंट्स की कीमतें इस तरह हैं:
- 6GB + 128GB वेरिएंट: ₹10,999
- 8GB + 256GB वेरिएंट: ₹12,999
यह स्मार्टफोन 2 जुलाई 2025 से Flipkart, Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलने लगेगा. फोन दो शानदार कलर ऑप्शंस – Prism Blue और Titanium Gold में मिलेगा.
Vivo T4 Lite 5G के धांसू फीचर्स (Specifications & Features)
डिस्प्ले:
इस फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसकी ब्राइटनेस 1000 nits तक जाती है जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से दिखाई देगी. साथ ही TUV Rheinland की Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी है, जो आपकी आंखों की सेहत का ध्यान रखेगी.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस:
Vivo T4 Lite 5G में दमदार MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 8GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. आप माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं. फोन Android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है.
कैमरा:
कैमरे के मामले में भी ये फोन धांसू है. रियर साइड पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो AI फीचर्स जैसे AI Photo Enhance और AI Erase सपोर्ट करता है.
बैटरी:
इसमें है भारी-भरकम 6000mAh बैटरी, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये बैटरी लंबा साथ निभाएगी.
डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी:
फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश प्रूफ है. साथ ही इसमें SGS 5-Star Anti-Fall प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड शॉक प्रूफ सर्टिफिकेशन भी है.
इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट भी है.
साइज और वजन:
- फोन का वजन 202 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 8.19mm है.
- Vivo T4 Lite 5G क्यों है खास? (Why Buy Vivo T4 Lite 5G?)
- 6000mAh की बड़ी बैटरी – लंबी चलने वाली परफॉर्मेंस
- 50MP AI डुअल कैमरा – शानदार फोटोग्राफी
- MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर – जबरदस्त स्पीड
- 90Hz डिस्प्ले – स्मूद व्यूइंग एक्सपीरियंस
- दमदार ड्यूरेबिलिटी – मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ
- बेहद किफायती कीमत में 5G कनेक्टिविटी
ये भी देखिए: Samsung का धमाका! ₹2.23 लाख से शुरू Galaxy Z Fold 7 और Flip 7, मिलेगा 1TB तक का स्टोरेज