विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को न्यूज़ीलैंड के कैफ़े से क्यों निकाला गया? जेमिमा रोड्रिग्स ने सुनाया मज़ेदार किस्सा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Virat Kohli and Anushka Sharma Story: लंदन की ठंडी हवा, क्रिकेट से ब्रेक लेते हुए शांत ज़िंदगी और परिवार संग सुकून के पल… यही तस्वीर है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की. वो अब सुर्ख़ियों से दूर, लेकिन दोस्तों और चाहने वालों के लिए हमेशा दिल खोलकर मिलने वाले कपल हैं. हाल ही में इसका एक किस्सा सुनाया भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रॉड्रिग्स ने, जिसने सबका दिल जीत लिया.

कैफ़े में चार घंटे लंबी महफ़िल

जेमिमा ने मशेबल इंडिया से बातचीत में बताया कि कैसे न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान उनकी और स्मृति मंधाना की विराट-अनुष्का से मुलाकात हुई. दोनों ने पहले थोड़ी हिचकिचाहट के साथ विराट से बल्लेबाज़ी पर सलाह मांगी और फिर उन्हें होटल के कैफ़े में बैठने का न्यौता दिया.

अनुष्का भी उस महफ़िल का हिस्सा बनीं. शुरुआत में आधे घंटे तक बस क्रिकेट की बातें होती रहीं. लेकिन धीरे-धीरे माहौल इतना हल्का-फुल्का हो गया कि सब दोस्त जैसे बातें करने लगे.

विराट ने स्मृति और जेमिमा से कहा, ‘तुम दोनों में महिलाओं के क्रिकेट को बदलने की ताक़त है, और मुझे यह होते हुए साफ़ दिख रहा है.’

यक़ीन मानिए, ये शब्द सिर्फ सलाह नहीं थे, बल्कि हौसला था जो किसी भी खिलाड़ी को उड़ान देने के लिए काफ़ी है.

‘ कैफ़े का स्टाफ़ हमें बाहर निकालने आया.’

जेमिमा ने मुस्कुराते हुए याद किया, ‘हमारी बातें करीब 4 घंटे तक चलीं. क्रिकेट से लेकर ज़िंदगी तक सब कुछ चर्चा में आया. ऐसा लगा जैसे हम पुराने दोस्त हों. बातचीत तभी रुकी जब कैफ़े का स्टाफ़ हमें बाहर निकालने आया.’

लंदन में विराट-अनुष्का का सुकून

इन दिनों विराट और अनुष्का लंदन में हैं. सुर्ख़ियों से दूर, बस परिवार के साथ वामिका और अकाय संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. फैंस अक्सर उन्हें लंदन की गलियों में देखते हैं — कभी विराट फैंस संग सेल्फी लेते नज़र आते हैं, तो कभी अनुष्का अपने परिवार संग आराम से घूमती दिख जाती हैं.

जहां विराट अभी भी क्रिकेट की दुनिया में चमकते सितारे बने हुए हैं, वहीं अनुष्का ने फ़िल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया है. उनकी अपकमिंग मूवी चकदा एक्सप्रेस को लेकर भी काफ़ी अटकलें हैं.

यह पूरी दास्तां इस बात का सबूत है कि क्रिकेट का जादू सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि एक कप कॉफी और लंबी बातचीत में भी उतर सकता है. विराट-अनुष्का ने सिर्फ अपनी स्टारडम से नहीं, बल्कि अपनी गर्मजोशी से भी लोगों का दिल जीत रखा है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com