₹16.49 लाख में लॉन्च हुई VinFast VF6 और VF7, 468 Km रेंज के साथ मिल रहे हैं ये धमाकेदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

VinFast VF6, VF7: भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast ने आधिकारिक तौर पर भारत में एंट्री लेते हुए अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUVs – VinFast VF6 और VinFast VF7 लॉन्च कर दी हैं. इनकी शुरुआती कीमतें क्रमशः ₹16.49 लाख और ₹20.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई हैं.

VinFast VF6: दमदार बैटरी और लंबी रेंज

  • VinFast VF6 में 59.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो FWD (Front-Wheel-Drive) सिस्टम से जुड़ा है. यह SUV दो वेरिएंट्स Earth और Wind में आती है.
  • Earth वेरिएंट: 174.3 hp की पावर, 250 Nm टॉर्क और 468 km की ARAI रेंज
  • Wind वेरिएंट: 201 hp की पावर, 310 Nm टॉर्क और 463 km की रेंज

VinFast VF7: ज्यादा पावर और प्रीमियम ऑप्शंस

  • VinFast VF7 में बैटरी के दो विकल्प मिलते हैं – 59.6 kWh और 70.8 kWh
  • VF7 Earth: 201 hp पावर, 310 Nm टॉर्क
  • VF7 Wind: 174.3 hp पावर, 250 Nm टॉर्क
  • VF7 Sky और Sky Infinity: 70.8 kWh बैटरी, AWD (All-Wheel-Drive) सेटअप, 348 Nm और 500 Nm टॉर्क
  • यह SUV VF6 की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड फीचर्स के साथ आती है.

VinFast VF6 के फीचर्स

VinFast VF6 को एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है.

  • All-LED Projector Headlamps (Auto Levelling के साथ)
  • Acoustic Windshield और Glass Roof
  • Keyless Entry & Go
  • 7 Airbags, ABS, EBD, TCS, HSA
  • 360° Surround View Monitor
  • Cruise Control और Connected Car Tech
  • Multiple Drive और Regenerative Modes

VinFast VF7 के फीचर्स

  • VF7 में VF6 वाले फीचर्स के अलावा कई प्रीमियम एडिशन दिए गए हैं.
  • Heated ORVM (Auto Dimming और Memory Function के साथ)
  • Colored HUD Projection
  • Front और Rear Signature Light
  • C-Type 90W USB Fast Charging Port
  • और भी एडवांस टेक फीचर्स

कीमत और वेरिएंट्स

VinFast VF6 (Ex-showroom)

  1. Earth – ₹16.49 लाख
  2. Wind – ₹17.79 लाख
  3. Wind Infinity – ₹18.29 लाख

VinFast VF7 (Ex-showroom)

  1. Earth – ₹20.89 लाख
  2. Wind – ₹23.49 लाख
  3. Wind Infinity – ₹23.99 लाख
  4. Sky – ₹24.99 लाख
  5. Sky Infinity – ₹25.49 लाख

कुल मिलाकर VinFast ने VF6 और VF7 के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक SUV बाजार में जोरदार एंट्री की है. जहां VF6 बजट-फ्रेंडली और प्रैक्टिकल SUV है, वहीं VF7 ज्यादा पावरफुल और लग्जरी ऑप्शंस के साथ आती है. इनकी कीमतें भारतीय EV मार्केट में टाटा, महिंद्रा और MG जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाली हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com