Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna Love Story: तेलुगु सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ी विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं लगती. 3 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली. यह एक प्राइवेट फैमिली इवेंट था, जहां कैमरों की फ्लैश लाइट नहीं थी, लेकिन दो दिलों के मिलन की चमक जरूर थी.
पहली मुलाकात और नई शुरुआत
यह रिश्ता 2017 में गीता गोविंदम के सेट पर शुरू हुआ था. उस वक्त रश्मिका अपने पुराने रिश्ते से बाहर निकल रही थीं और विजय उनके लिए एक नई रोशनी बनकर आए. 2018 में जब फिल्म रिलीज हुई, तो ना सिर्फ यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई, बल्कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स के दिलों में भी जगह बना ली.
जब परदे से उतरी मोहब्बत
2019 में डियर कॉमरेड आई और इस फिल्म ने जैसे उनके रिश्ते को और गहराई दे दी. इमोशनल सीन्स, रोमांटिक पल और पर्दे पर उनका रिश्ता इतना असली लगने लगा कि दर्शकों को लगा, इन दोनों का कनेक्शन सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.
चुप्पी भी एक इकरार थी
2020 से 2022 तक विजय और रश्मिका ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी मुलाकातें, छुट्टियों की तस्वीरें और एयरपोर्ट पर एक साथ देखे जाने के पल, उनके रिश्ते की कहानी खुद बयां करते रहे. यहां तक कि रश्मिका विजय के परिवारिक फंक्शन्स में भी दिखने लगीं.
इशारों से होते रहे इकरार
2023 और 2024 तक आते-आते सबको समझ आने लगा कि यह रिश्ता अब गहराई पकड़ चुका है. रश्मिका ने एक शो में मजाक-मजाक में विजय को फोन किया और उनकी आवाज सुनकर जो मासूम सी मुस्कान उनके चेहरे पर आई, उसने फैन्स का दिल जीत लिया. 2025 में दोनों का ओमान बीच पर साथ वक्त बिताना भी इस कहानी की अगली कड़ी साबित हुआ.
सगाई और अब शादी का इंतजार
आखिरकार, अक्टूबर 2025 में दोनों ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया और हैदराबाद में सगाई कर ली. हालांकि तस्वीरें बाहर नहीं आईं, लेकिन खबर ने फैन्स को दीवाना बना दिया. अब सबकी नजरें फरवरी 2026 पर टिकी हैं, जब इन दोनों की शादी होने वाली है. बताया जा रहा है कि यह शादी बेहद खास होगी और उसी वक्त उनकी अगली फिल्म भी रिलीज हो सकती है.
विजय और रश्मिका की यह मोहब्बत किसी फिल्मी कहानी जैसी है, जहां मुलाकात, दोस्ती, अफवाहें, चुप्पियां और फिर सगाई तक का सफर बिल्कुल रोमांटिक फिल्म का हिस्सा लगता है. अब फैन्स बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब यह रील लाइफ कपल हमेशा के लिए रियल लाइफ पार्टनर बन जाएगा.
ये भी देखिए:
पिता बेचते थे समौसे, चिढ़ाते थे कॉलेज के स्टूडेंट, आज बनी बॉलीवुड की आवाज़ और करोड़ो की मालकिन