UPSC EPFO Recruitment 2025: EPFO में EO/AO और APFC पदों पर निकली वैकेंसी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

UPSC EPFO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कुल 230 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत दो अहम पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:

  1. Enforcement Officer / Accounts Officer (EO/AO)
  2. Assistant Provident Fund Commissioner (APFC)

उम्मीदवार आवेदन से पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एक जैसी है. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. हालांकि, दोनों पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है.

आयु सीमा:

EO/AO पद के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है, जबकि OBC वर्ग को तीन साल और SC/ST वर्ग को पांच साल की छूट दी जाएगी.

दूसरी ओर, APFC पद के लिए सामान्य और EWS वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है, जबकि OBC के लिए यह 38 साल, SC/ST के लिए 40 साल और दिव्यांग अभ्यर्थियों (PwBD) के लिए अधिकतम 45 साल तक की छूट दी गई है.

वेतन (Salary Structure):

सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतनमान मिलेगा। EO/AO पद के लिए पे लेवल-8 निर्धारित है, वहीं APFC पद के लिए लेवल-10 के तहत नियुक्ति की जाएगी. इसका मतलब है कि शुरुआती सैलरी अच्छी खासी होगी, साथ में केंद्र सरकार के सभी लाभ भी मिलेंगे.

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी — सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन दोनों चरणों में मिले अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से होगा.

आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
  2. ‘UPSC EPFO 2025 Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें
  4. जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर) अपलोड करें
  5. आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करें
  6. फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लें

आवेदन शुल्क

जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹25 का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है.

फिलहाल परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि आयोग जल्द ही इसकी जानकारी जारी करेगा. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन की आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना फॉर्म भर लेना चाहिए और तैयारी में जुट जाना चाहिए.

इस भर्ती से जुड़ी तमाम ताज़ा अपडेट और अधिसूचना UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

ये भी देखिए: PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: नौकरी करने वालों को सरकार दे रही ₹15,000, ऐसे उठाए इसका लाभ

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com