UPSC Engineering Services Recruitment 2025: 474 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

UPSC Engineering Services Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज़ भर्ती परीक्षा 2025 (UPSC ESE 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 474 पदों को भरा जाएगा. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर है. आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी: 26 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू: 26 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 16 अक्टूबर 2025
  • एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि: जल्द जारी की जाएगी

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / OBC / EWS उम्मीदवार: ₹200
  • SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवार: मुक्त (₹0)

फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए किया जा सकता है.

आयु सीमा (01 जनवरी 2026 के अनुसार)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष

कुल पद

  • 474 पद

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

सैलरी

  • बेसिक सैलरी: ₹15,600 – ₹39,100 प्रति माह
  • ग्रेड पे: ₹5,400

अन्य भत्ते सरकार के नियमों के अनुसार दिए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी होगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा

आवेदन प्रक्रिया

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. नोटिफिकेशन PDF को ध्यान से पढ़ें.
  3. ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
  4. आवेदन फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज़ परीक्षा 2025 उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. 474 पदों पर निकली यह भर्ती इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए करियर बनाने का सुनहरा मौका है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार बिना देर किए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

ये भी देखिए:

Rajasthan Police में कांस्टेबल के 167 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com