OTT Releases This Week (August 04 – August 10): अगर आप भी हर हफ्ते कुछ नया और मजेदार देखने की तलाश में रहते हैं, तो इस हफ्ते की OTT रिलीज़ आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. थ्रिलर, रोमांस, सस्पेंस और हास्य – हर फ्लेवर के शो और फिल्में इस बार लाइनअप में हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी नई रिलीज़ आ रही हैं और आपको क्या देखना चाहिए.
1. Wednesday Season 2 Part 1
रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
प्लेटफॉर्म: Netflix
भाषा: इंग्लिश
‘Wednesday‘ का नया सीज़न एक बार फिर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर है. नेवरमोर एकेडमी में इस बार और भी गहरे रहस्य छुपे हैं और Wednesday Addams खुद को एक खतरनाक साजिश के बीच पाती है. उसका सामना होता है प्राचीन पंथ, खून की लकीरों और शैडो प्रॉफेसी से. अगर आपको टीनेज ड्रामा और सुपरनैचुरल कहानियां पसंद हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
2. Salakaar
- रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
- भाषा: मलयालम
यह फिल्म ग्रामीण राजनीति की दुनिया को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दर्शाती है. कहानी पीठांबरन नामक एक शांत व्यक्ति की है, जो चुनावी राजनीति में अनजाने में फंस जाता है. फिल्म में हास्य, व्यंग्य और ग्रामीण जीवन की सच्चाई को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है.
3. Arabia Kadali
- रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: Prime Video
- भाषा: मलयालम
अरब सागर के किनारे बसे गांवों की लोककथाओं और खोए हुए प्रेम की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म एक रहस्यमयी प्रेम कहानी को दर्शाती है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और कथा शैली बेहद मनमोहक है.
4. Mayasabha: Rise of the Titans
- रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: Sony Liv
- भाषा: हिंदी
प्राचीन मायासभा की वापसी के साथ यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं को एक्शन और फैंटेसी के साथ मिलाती है. विशाल दानव, जादुई शक्तियां और विस्फोटक युद्ध इस फिल्म की खासियत हैं. मार्वल स्टाइल का भारतीय वर्जन अगर देखना हो तो यह फिल्म आपके लिए है.
5. Maaman
- रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: ZEE5
- भाषा: तमिल
एक साधारण वैन ड्राइवर रजु की कहानी, जो एक गलतफहमी की वजह से एक बच्चे का पिता बन बैठता है. इस छोटी सी घटना से उसकी जिंदगी में कई मजेदार और भावुक मोड़ आते हैं. यह फिल्म दिल को छूने वाली और मुस्कान लाने वाली है.
6. Stolen: Heist of the Century
- रिलीज डेट: 8 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: Netflix
- भाषा: हिंदी
भारत के सबसे बड़े हाइस्ट पर आधारित यह फिल्म थ्रिल से भरपूर है. एक चोरों का गिरोह हाई-सिक्योरिटी वॉल्ट को लूटने की योजना बनाता है लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब टीम में विश्वास डगमगाने लगता है। यह फिल्म आपको सीट से हिलने नहीं देगी.
7. Love Hurts
- रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
- भाषा: हिंदी
यह फिल्म दो टूटे हुए लोगों की कहानी है जो एक-दूसरे की चुप्पियों में सुकून तलाशते हैं. मुंबई की पृष्ठभूमि में यह प्रेम कहानी बहुत ही कोमल और भावुक तरीके से आगे बढ़ती है. प्यार की सच्चाई और उसके दर्द को बारीकी से दर्शाया गया है.
8. Mickey 17
- रिलीज डेट: 7 अगस्त 2025
- प्लेटफॉर्म: Jio Hotstar
- भाषा: इंग्लिश
यह साइ-फाई थ्रिलर फिल्म एक ऐसे वर्कर की कहानी है जो बार-बार मरकर नए शरीर में वापस आता है. इस बार की वापसी उसके लिए अलग होती है क्योंकि वह खुद को पहचानने लगता है. Bong Joon-ho की यह फिल्म गहराई, थ्रिल और इमोशन्स से भरपूर है.
तो इस हफ्ते का आपका वीकेंड बना रहेगा मजेदार और फुल एंटरटेनमेंट से भरपूर। अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लीजिए और बोरियत को अलविदा कह दीजिए.
ये भी देखिए:
अस्पताल के बेड पर पहुंचीं शहनाज गिल, हालत नाजुक, करण वीर बोले- ‘जल्दी ठीक हो मेरी शेरनी’