UP Police SI Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 4543 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की अहम तारीखें
- नोटिफिकेशन जारी हुआ: 12 अगस्त 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025 (सुबह 6 बजे तक)
- फॉर्म करेक्शन की तारीख: 12 से 15 सितंबर 2025
- एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी
आवेदन शुल्क
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹500
- एससी / एसटी: ₹400
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से किया जा सकता है.
आयु सीमा (01.07.2025 तक)
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष
कुल पदों का विवरण (4543 पद)
- सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (पुरुष): 4242
- प्लाटून कमांडर/आर्म्ड पुलिस SI: 135
- सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (महिला – पीसी): 106
- सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स): 60
शैक्षिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (बैचलर डिग्री) होना जरूरी है.
वेतन और सुविधाएं
- पे-स्केल: ₹9,300 – ₹34,800 प्रतिमाह
- ग्रेड पे: ₹4,200
- कुल अनुमानित मासिक वेतन: ₹45,000 – ₹55,000
एचआरए, डीए, टीए और अन्य भत्ते भी शामिल.
शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- ऊंचाई: 168 सेमी (सामान्य/ओबीसी/एससी), 160 सेमी (एसटी)
- छाती: 79–84 सेमी (सामान्य/ओबीसी/एससी), 77–82 सेमी (एसटी)
- दौड़: 4.8 किमी 28 मिनट में
महिला उम्मीदवारों के लिए:
- ऊंचाई: 152 सेमी (सामान्य/ओबीसी/एससी), 147 सेमी (एसटी)
- दौड़: 2.4 किमी 16 मिनट में
परीक्षा पैटर्न (कुल 400 अंक)
- सामान्य हिंदी – 40 प्रश्न (100 अंक)
- सामान्य ज्ञान/संविधान/कानून/करंट अफेयर्स – 40 प्रश्न (100 अंक)
- संख्यात्मक व मानसिक क्षमता – 40 प्रश्न (100 अंक)
- मानसिक योग्यता/IQ/रीजनिंग – 40 प्रश्न (100 अंक)
समय: 2 घंटे | प्रत्येक सही उत्तर: 2.5 अंक | प्रश्न प्रकार: ऑब्जेक्टिव
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
- फाइनल मेरिट लिस्ट
आवेदन कैसे करें?
- uppbpb.gov.in पर जाएं.
- भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 लाखों युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. जो उम्मीदवार पुलिस सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार अवसर है.
ये भी देखिए: