₹2.49 लाख में लॉन्च हुई Ultraviolette X47 Crossover, 323 Km रेंज वाली नई एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Ultraviolette X47 Crossover: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक और धाकड़ एंट्री हो चुकी है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ultraviolette ने अपनी नई एडवेंचर-स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल X47 Crossover लॉन्च कर दी है.

कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर पेश किया है. हालांकि, बाद में इसकी कीमत बढ़कर 2.74 लाख रुपये हो जाएगी. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी.

डिजाइन और लुक्स

पहली नजर में यह बाइक एक एडवेंचर टूरर जैसी लगती है. इसमें F77 से इंस्पायर्ड हेडलाइट डिजाइन, शार्प और एंगुलर बॉडी, सिंगल-पीस सीट और मजबूत कास्ट एल्युमिनियम बॉडी दी गई है. बाइक में विंडस्क्रीन भी है, जो लंबी राइड्स के दौरान हवा से बचाव करती है. इसके अलावा कंपनी ने एक स्पेशल Desert Wing Edition भी लॉन्च किया है.

ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें हाई हैंडलबार, नकल गार्ड्स और एक्सेसरीज़ जैसे पैनियर्स, ऑक्सीलियरी लाइट्स आदि भी ऑफर किए जाएंगे.

एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स

X47 Crossover को सेगमेंट-फर्स्ट ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स से लैस किया गया है, जिसे कंपनी UV Hypersense नाम से पेश कर रही है. इसमें शामिल हैं:

  • 150-डिग्री फ्रंट व्यू और 200 मीटर तक ट्रैकिंग रेंज
  • रियर कोलिजन वार्निंग
  • लेन चेंज असिस्ट
  • ओवरटेक अलर्ट

इसके अलावा बाइक में ड्यूल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 9-लेवल रिजनरेशन, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और टो अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

डैशबोर्ड में नया डिजिटल डिस्प्ले है, जिसमें डायनामिक लीन एंगल, स्पीड, रेंज, ओडोमीटर, कनेक्टिविटी जैसी जानकारियां मिलती हैं. इसके साथ ही एक सेकेंडरी स्क्रीन भी है, जो ADAS आउटपुट दिखाती है.

बाइक को तीन वेरिएंट्स Laser, Airstrike और Shadow में उतारा गया है.

बैटरी, परफॉर्मेंस और रेंज

Ultraviolette X47 में 10.7 kWh की बैटरी पैक दी गई है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 323 किमी की IDC रेंज देती है.

  • मोटर पावर: 40 hp
  • टॉर्क: 610 Nm (व्हील पर)
  • टॉप स्पीड: 145 kmph
  • एक्सीलरेशन: 0 से 100 kmph सिर्फ 8.1 सेकेंड में

चार्जिंग के लिए इसमें 1.6 kW ऑनबोर्ड चार्जर है और बैटरी एयर-कूल्ड सिस्टम के साथ आती है. इसमें सर्ज प्रोटेक्शन और अर्थ लीकेज प्रोटेक्शन जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

  • फ्रंट: USD फोर्क्स
  • रियर: मोनोशॉक सस्पेंशन
  • फ्रंट और रियर: सिंगल डिस्क ब्रेक्स

Ultraviolette X47 Crossover उन राइडर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बन सकती है, जो स्पोर्ट्स और एडवेंचर का कॉम्बिनेशन चाहते हैं. दमदार रेंज, हाई-एंड फीचर्स और एडवांस्ड ADAS टेक्नोलॉजी के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय EV मार्केट में एक नया मानक तय कर सकती है.

ये भी देखिए: 

₹72,000 में लॉन्च हुआ Hero Destini 110, 56 kmpl के दमदार माइलेज के साथ आया धांसू स्कूटर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com