ltraviolette F77 Gen 3 हुई लॉन्च, अब EV बाइक दौड़ेगी 155kmph की रफ्तार से Ballistic Plus मोड में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Ultraviolette F77 Gen 3: Ultraviolette F77 अब और भी स्मार्ट और ताकतवर हो गई है.इसे भारत की सबसे परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कहा जाता है. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक के Gen 3 वर्जन को अपडेट किया है. यह अपडेट हार्डवेयर नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर स्तर पर हुआ है, जिसमें एक नया ‘Ballistic Plus’ राइडिंग मोड और फर्मवेयर अपग्रेड शामिल है.

Ultraviolette ने हाल ही में अपनी F77 सीरीज़ को यूरोप के 10 देशों में लॉन्च किया है. यूरोप के हाई-स्पीड रोड नेटवर्क जैसे जर्मनी की Autobahn पर बाइक टेस्टिंग के दौरान टेस्टर्स ने सुझाव दिया कि बाइक को लंबे समय तक ट्रिपल डिजिट स्पीड (100+ kmph) पर चलाने की क्षमता और स्थिरता में सुधार की जरूरत है.

भारत में ऐसी जरूरत भले न हो लेकिन Ultraviolette ने अपने यूरोपीय ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए बाइक का फर्मवेयर अपग्रेड किया और एक नया ‘Ballistic Plus’ मोड डेवलप किया.

बैटरी और मोटर पर खास काम

Ultraviolette को अपने यूज़र्स से करीब 70,000 GB डेटा और 80 लाख किमी राइडिंग का अनुभव मिला. इस डेटा के आधार पर कंपनी ने दो मुख्य क्षेत्रों में सुधार किया:

  • बैटरी टेम्परेचर ग्रेडिएंट को ऑप्टिमाइज़ किया गया ताकि सभी सेल्स में गर्मी समान रूप से फैले और बैटरी की उम्र बढ़े.
  • थर्मल एफिशिएंसी को बेहतर बनाया गया, खासकर हाईवे और Autobahn जैसे वातावरण के लिए.
  • इसका नतीजा है एक नया सॉफ्टवेयर-आधारित Ballistic Plus मोड, जो लंबी दूरी की हाई-स्पीड राइडिंग को अब आसान और बैलेंस्ड बनाता है.

Ballistic Plus मोड में कैसा है राइडिंग एक्सपीरियंस?

बेंगलुरु में इस मोड की टेस्ट राइड के दौरान, पहले Gen 2 और फिर Gen 3 बाइक को चलाया गया. हालांकि पहली नजर में कोई बड़ा फर्क महसूस नहीं हुआ, लेकिन:

  • थ्रॉटल रिस्पॉन्स अब ज्यादा स्मूद और कैलिब्रेटेड है.
  • पावर डिलिवरी ज्यादा स्थिर है, जिससे हाई-स्पीड पर थकान कम होती है.
  • बाइक की थर्मल एफिशिएंसी बेहतर है, जिससे मोटर और बैटरी दोनों पर कम दबाव पड़ता है.
  • यह बदलाव खासकर उन राइडर्स के लिए फायदेमंद है जो बाइक को लॉन्ग हाई-स्पीड ड्राइव्स पर ले जाते हैं.

स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं

Gen 3 अपडेट के बावजूद, F77 Mach 2 और F77 Superstreet के स्पेसिफिकेशन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है:

  • पावर: 30 kW पीक पावर
  • रेंज: 323 km (IDC क्लेम्ड)
  • टॉर्क: 100 Nm
  • टॉप स्पीड: 155 kmph
  • कीमत: ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू

पुराने यूज़र्स को भी मिलेगा फर्मवेयर अपडेट

सबसे अच्छी बात यह है कि ये नया फर्मवेयर और Ballistic Plus मोड सिर्फ नए खरीदारों के लिए नहीं, बल्कि पहले से F77 Mach 2 और Superstreet इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को भी उपलब्ध कराया जाएगा.

EV इंडस्ट्री में ‘जेनरेशन’ का मतलब सिर्फ हार्डवेयर नहीं

Ultraviolette ने यह साबित किया है कि EV इंडस्ट्री में ‘नई जनरेशन’ का मतलब सिर्फ डिजाइन या प्लेटफॉर्म में बदलाव नहीं होता. सॉफ्टवेयर लेवल पर भी बड़े बदलाव से बाइक की परफॉर्मेंस और लॉन्ग टर्म ड्यूरेबिलिटी में बड़ा अंतर आता है.

कुल मिलाकर Ultraviolette F77 Gen 3 अब सिर्फ एक परफॉर्मेंस मशीन नहीं रही, बल्कि एक ऐसी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है जो यूज़र डेटा से सीखती है, खुद को अपडेट करती है और हर राइड को पहले से बेहतर बनाती है.

ये भी देखिए:

₹1.29 लाख में आया 2025 OLA S1 Pro Gen 3, 320KM रेंज और सिर्फ 2.1 सेकंड में 40 की स्पीड

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com