सिर्फ 99,465 रुपये में घर लाएं TVS Raider Super Squad Edition, मिलेगी Marvel वाली पावर

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

TVS Raider Deadpool and Wolverine: TVS Motor Company ने अपनी लोकप्रिय 125cc कम्यूटर बाइक Raider को एक नया और जबरदस्त अंदाज़ दिया है. कंपनी ने Marvel Superheroes से इंस्पायर्ड नई Raider Super Squad Edition (SSE) लॉन्च की है, जिसमें इस बार Deadpool और Wolverine का दमदार स्टाइल देखने को मिलेगा.

Marvel स्टाइलिंग के साथ नई पहचान

TVS और Marvel की यह खास कोलैबोरेशन अगस्त 2023 में शुरू हुई थी, जब Iron Man और Black Panther एडिशन मार्केट में आए थे. अब कंपनी ने इस लाइनअप को और आगे बढ़ाते हुए Deadpool और Wolverine ग्राफिक्स वाली Raider Super Squad Edition पेश की है.

इन बाइक्स पर सुपरहीरोज़ की थीम साफ नजर आती है:

  • Deadpool एडिशन में ब्लैक बेस पेंट और आकर्षक ग्राफिक्स मिलते हैं.
  • Wolverine एडिशन को Nardo Grey पेंट और धारदार ग्राफिक्स दिए गए हैं.

बाइक के टैंक पर इन सुपरहीरोज़ के चेहरे भी खास तौर पर नज़र आते हैं, जिससे ये एडिशन Gen-Z राइडर्स के लिए और ज्यादा खास बन जाते हैं.

कीमत और उपलब्धता

नई TVS Raider Super Squad Edition की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत ₹99,465 रखी गई है. यह बाइक इस महीने से पूरे भारत में मौजूद सभी TVS डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.

इंजन और परफॉर्मेंस

स्टाइलिंग में बदलाव के बावजूद, इंजन और परफॉर्मेंस वही पुरानी दमदार है. बाइक में दिया गया है:

  • 124.8cc, 3-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन
  • 11hp पावर @ 7,500 rpm
  • 11.75Nm टॉर्क @ 6,000 rpm

TVS ने इसमें iGO Assist with Boost Mode दिया है, जिससे जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा पावर बूस्ट मिलता है. साथ ही Glide Through Technology (GTT) इसे ट्रैफिक में लो-स्पीड राइडिंग के दौरान और स्मूथ बनाती है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

नई Raider SSE सिर्फ लुक्स में ही नहीं, फीचर्स में भी जबरदस्त है. इसमें मिलता है:

  • फुली कनेक्टेड रिवर्स LCD डिस्प्ले
  • 85 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स
  • नेविगेशन सपोर्ट
  • राइड डेटा ट्रैकिंग
  • कॉल और मैसेज अलर्ट्स

इन फीचर्स की वजह से यह बाइक स्टाइल और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बनकर सामने आई है.

TVS Raider Super Squad Edition, खासकर Deadpool और Wolverine थीम में, उन राइडर्स के लिए बनाई गई है जो सिर्फ बाइक नहीं बल्कि अपनी पर्सनैलिटी का एक्सप्रेशन चाहते हैं. लगभग 1 लाख रुपये की कीमत में यह 125cc सेगमेंट में स्टाइल और टेक्नोलॉजी का नया ट्रेंड सेट कर सकती है.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com