₹94 हजार में आया नया 2025 TVS iQube, 212 KM की रेंज और 4.5 घंटे में फुल चार्ज

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

2025 TVS iQube: TVS मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का नया वेरिएंट 3.1 kWh बैटरी पैक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.05 लाख रखी गई है.

इस नए वेरिएंट के जुड़ने से अब iQube सीरीज़ में चार बैटरी ऑप्शन और कुल 6 वेरिएंट्स हो गए हैं. यह नया वेरिएंट 2.2 kWh और 3.5 kWh के बीच का मिड-रेंज मॉडल है, जो बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और किफायती दाम का एक शानदार कॉम्बिनेशन है.

कितना दमदार है नया iQube 3.1 kWh?

TVS iQube 3.1 kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 km/h बताई गई है और एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 121 किलोमीटर तक चल सकता है. इसे 0 से 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं. इसका कर्ब वज़न 117 किलो है, जो न तो बहुत भारी है और न बहुत हल्का – शहरों के ट्रैफिक के हिसाब से एकदम परफेक्ट.

बैटरी ऑप्शन और कीमतें

TVS iQube अब चार बैटरी विकल्पों में आता है:

  1. 2.2 kWh: (रेंज (IDC))~85 KM: (कीमत (एक्स-शोरूम))₹94,434
  2. 3.1 kWh: (रेंज (IDC))121 KM: (कीमत (एक्स-शोरूम))₹1.05 लाख
  3. 3.5 kWh: (रेंज (IDC))~140 KM: (कीमत (एक्स-शोरूम))₹1.25 लाख (अनुमानित)
  4. 5.1 kWh (ST वेरिएंट): (रेंज (IDC))212 KM: (कीमत (एक्स-शोरूम))₹1.58 लाख

ST वेरिएंट, जो सबसे पावरफुल और महंगा है, उसमें 5.1 kWh की बैटरी दी गई है, जो 212 किलोमीटर की IDC रेंज के साथ आता है. इसे 0 से 80% चार्ज होने में 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं.

फीचर्स और मेकैनिकल डिटेल्स

इस नए वेरिएंट में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्कूटर में वही ट्यूबुलर फ्रेम है, आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें सामने 220mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है.

डिजिटल TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी बरकरार हैं.

किसके लिए है नया iQube?

अगर आप शहर में स्मार्ट, स्टाइलिश और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, लेकिन बजट 1 लाख के आसपास है, तो 3.1 kWh वाला iQube आपके लिए एक दमदार ऑप्शन है. न ज्यादा भारी, न ज्यादा महंगा – परफॉर्मेंस और प्राइस का शानदार संतुलन. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि TVS iQube का नया अवतार सड़कों पर अपनी नई ऊर्जा से धूम मचाने आ चुका है.

ये भी देखिए: Ather 450S का ‘Big Battery’ धमाका! अब 161 किमी रेंज और Alexa से चलेगा स्कूटर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com