TVS ने लॉन्च किए Apache RTR 160 4V, RTR 200 4V के टॉप वेरिएंट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत की लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

TVS Apache RTR 160 4V, RTR 200 4V Top Variants: भारत की जानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor ने अपनी फ्लैगशिप बाइक सीरीज़ Apache के 20 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया. इस मौके पर कंपनी ने खास Limited-Edition Variants लॉन्च किए हैं. इसमें शामिल TVS Apache RTR 160, RTR 180, RTR 200, Apache RR310 और RTR310 हैं. इसके साथ ही कंपनी ने RTR 160 4V और RTR 200 4V के टॉप वेरिएंट्स भी मार्केट में उतारे हैं.

नए Apache 4V मॉडल्स में क्या है खास?

नए वेरिएंट्स को पहले से ज्यादा पावरफुल और एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है. इनमें दिए गए हैं:

  • Class-D Projector हेडलैम्प्स LED DRLs के साथ
  • फुल LED लाइटिंग सेटअप
  • 5-इंच कनेक्टेड TFT क्लस्टर
  • Traction Control System
  • बोल्ड नए कलर और डायनामिक ग्राफिक्स

कंपनी का कहना है कि ये अपग्रेड्स Apache राइडर्स को बेहतर सेफ्टी, परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी देंगे.

TVS Apache RTR 160 4V – सबसे पावरफुल 160cc इंजन

नया Apache RTR 160 4V 159.7cc, SI, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन के साथ आता है. यह 17.3 hp पावर और 14.73 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
TVS का दावा है कि यह देश का सबसे पावरफुल 160cc ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन है.

इसमें दिए गए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं:

  • तीन राइड मोड्स
  • डुअल-चैनल ABS
  • टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
  • TVS Apache RTR 200 4V – ज्यादा पावर, ज्यादा टॉर्क

RTR 200 4V में 197.75cc का दमदार इंजन मिलता है, जो 20.5 hp पावर और 17.25 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह मॉडल भी नए हेडलैम्प्स, LED DRLs, TFT क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और बोल्ड ग्राफिक्स के साथ आता है.

TVS Apache 4V Models – इंजन और फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V:

  • Engine – 159.7 cc, Oil-cooled
  • Power – 17.3 hp
  • Torque – 14.73 Nm
  • Key Features – Projector Headlamps, LED DRLs, 5-inch TFT Cluster, TCS, 3 Ride Modes, Dual ABS, Navigation

TVS Apache RTR 200 4V:

  • Engine – 197.75 cc
  • Power – 20.5 hp
  • Torque – 17.25 Nm
  • Key Features – Projector Headlamps, LED DRLs, 5-inch TFT Cluster, TCS, Bold Colours, Graphics

Apache के 20 साल का सफर

TVS Apache सीरीज़ साल 2005 से ही युवाओं की पहली पसंद रही है। स्पोर्टी डिजाइन, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स ने इसे हमेशा खास बनाया. अब 20वीं सालगिरह पर लॉन्च हुए ये Limited-Edition मॉडल्स Apache के फैनबेस को और मजबूत करेंगे.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com