Toyota Urban Cruiser Taisor का धमाकेदार अपडेट, सेफ्टी, फीचर्स और कीमत में आया बड़ा बदलाव

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Toyota Urban Cruiser Taisor: भारत में अपने बेस्ट-सेलिंग मॉडलों में से एक Toyota Urban Cruiser Taisor को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) ने नया अपडेट दिया है.

यह कॉम्पैक्ट SUV अब Bluish Black पेंट स्कीम में उपलब्ध नहीं होगी, जो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है. इसके साथ ही, कंपनी ने इसमें बड़ा सेफ्टी अपग्रेड करते हुए सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं.

सेफ्टी में बड़ा बदलाव

अब टायसर के हर वेरिएंट – E, S, S+, G और V – में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, दो साइड एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग शामिल हैं, जो ड्राइवर और पैसेंजर्स को हर तरफ से 360-डिग्री प्रोटेक्शन देते हैं.

यह बदलाव टोयोटा की ग्लोबल सेफ्टी फिलॉसफी को दर्शाता है और भारतीय ग्राहकों की बढ़ती सेफ्टी उम्मीदों को पूरा करता है.

इंजन और माइलेज

टोयोटा अर्बन क्रूज़र टायसर दो इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है:

  1. 1.2L K-सीरीज पेट्रोल इंजन
  2. 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन

माइलेज की बात करें तो यह SUV 22.79 किमी/लीटर तक का शानदार फ्यूल इफिशिएंसी देती है. इसमें ट्रांसमिशन के कई विकल्प मिलते हैं – 5MT, 5AMT और 6AT – ताकि ड्राइविंग का अनुभव आपके हिसाब से हो सके.

लक्ज़री और कंफर्ट से भरपूर इंटीरियर

टायसर का केबिन डुअल-टोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इसमें 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, रियर AC वेंट्स, और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट है.

सुविधाओं में क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (AT), वायरलेस चार्जिंग और टोयोटा i-Connect शामिल है, जिसमें स्मार्टवॉच और वॉइस असिस्टेंट कनेक्टिविटी का फीचर भी है.

एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग के साथ-साथ इसमें और भी कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई हैं –

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC)
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

वारंटी और कीमत

टोयोटा अर्बन क्रूज़र टायसर को 3 साल/1,00,000 किमी की वारंटी मिलती है, जिसे 5 साल/2,20,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ टोयोटा की एक्सप्रेस मेंटेनेंस सर्विस और 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस भी उपलब्ध है.

इसकी शुरुआती कीमत ₹7.77 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन बनाती है.

ये भी देखिए:

₹5.25 लाख में आई 2025 Citroen C3X, फ्रेंच स्टाइल, हाई-टेक फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ सबसे सस्ती SUV कार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com