Toyota की सबसी सस्ती कार Glanza हुई महंगी, जानिए कौन से वेरिएंट्स पर कितना असर

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Toyota Glanza: प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली Toyota Glanza के दाम अब बढ़ा दिए गए हैं. कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट्स पर ₹8,000 से लेकर ₹12,000 तक की प्राइस हाइक लागू कर दी है. यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

 

कितना बढ़ा कौन सा वेरिएंट?

  1. E MT : पहले ₹6.90 लाख, अब ₹6.99 लाख (+₹9,000)
  2. S MT : पहले ₹7.79 लाख, अब ₹7.91 लाख (+₹12,000)
  3. S AMT : पहले ₹8.34 लाख, अब ₹8.46 लाख (+₹12,000)
  4. G MT : पहले ₹8.82 लाख, अब ₹8.90 लाख (+₹8,000)
  5. G AMT : पहले ₹9.37 लाख, अब ₹9.45 लाख (+₹8,000)
  6. V MT और V AMT : कीमत में कोई बदलाव नहीं

CNG वर्ज़न पर भी पड़ा असर:

  1. S MT (CNG) : अब ₹8.81 लाख (+₹12,000)
  2. G MT (CNG) : अब ₹9.80 लाख (+₹8,000)

इस तरह, कंपनी ने एंट्री-लेवल और मिड-स्पेक वेरिएंट्स के दाम बढ़ाए हैं, लेकिन टॉप-स्पेक V वेरिएंट की कीमत जस की तस रखी है.

इंजन और पावरट्रेन

Toyota Glanza पहले की तरह ही दो इंजन ऑप्शंस में आती है:

  1. 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल : 90 PS पावर, 113 Nm टॉर्क (5-स्पीड MT/AMT)
  2. 1.2L पेट्रोल + CNG : 77.5 PS पावर, 98.5 Nm टॉर्क (केवल 5-स्पीड MT)

फीचर्स का दमदार पैकेज

ग्लैंजा अपने सेगमेंट में कई प्रीमियम फीचर्स देती है, जिनमें शामिल हैं:

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • हेड-अप डिस्प्ले (HUD)
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
  • 6-स्पीकर Arkamys ट्यून ऑडियो सिस्टम
  • ऑटो AC विद रियर वेंट्स

सेफ्टी पर Toyota का बड़ा फोकस

जुलाई 2025 में कंपनी ने एक बड़ा अपडेट दिया था जब 6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड कर दिए गए थे. इसके अलावा ग्लैंजा में 360-डिग्री कैमरा, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और सभी पैसेंजर्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मौजूद है.

किनसे होगी टक्कर?

भारतीय मार्केट में Toyota Glanza सीधे टक्कर लेती है:

  1. Maruti Suzuki Baleno
  2. Tata Altroz
  3. Hyundai i20

कुल मिलाकर कीमत में इजाफे के बावजूद Toyota Glanza अपने फीचर्स और सेफ्टी अपग्रेड की वजह से प्रीमियम हैचबैक खरीदारों के लिए अब भी दमदार ऑप्शन बनी हुई है.

ये भी देखिए:

₹48.50 लाख लॉन्च हुई Toyota Camry Sprint Edition, 230 HP पावर मिल रहे ये शानदार फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com