Toyota ने घटाए कारों के दाम! Fortuner की कीमत में लाखों की गिरावट, जानें सभी मॉडलों की प्राइस लिस्ट

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Toyota Fortuner: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor – TKM) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए हाल ही में घोषित GST 2.0 (56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक, 3 सितंबर 2025) का पूरा लाभ सीधे गाड़ियों की कीमतों में कटौती के रूप में देने का ऐलान किया है. इसका फायदा ग्राहकों को 22 सितंबर 2025 से मिलने लगेगा.

यह कदम त्योहारों के सीजन से ठीक पहले आया है, जिससे कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और ग्राहकों को भी पहले से ज्यादा किफायती दाम पर कारें मिल सकेंगी.

टोयोटा का ऐलान – ग्राहकों को मिलेगा पूरा लाभ

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स- सर्विस- यूज्ड कार बिजनेस एंड प्रॉफिट एन्हांसमेंट) वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘हम भारत सरकार को इस ऐतिहासिक सुधार के लिए धन्यवाद देते हैं. इससे न केवल ग्राहकों के लिए गाड़ियां सस्ती होंगी, बल्कि ऑटो सेक्टर में भरोसा भी बढ़ेगा. त्योहारों से पहले यह कदम बिक्री को मजबूत रफ्तार देगा और डिमांड को और तेज करेगा.’

उन्होंने आगे कहा कि, एक पारदर्शी और ग्राहक-केंद्रित कंपनी होने के नाते, टोयोटा इस कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

किन-किन मॉडल्स पर कितनी हुई कीमतों में कटौती?

नई कीमतें और संभावित कटौती इस प्रकार है:

  • Glanza: ₹85,300 तक
  • Taisor: ₹1,11,100 तक
  • Rumion: ₹48,700 तक
  • Hyryder: ₹65,400 तक
  • Crysta: ₹1,80,600 तक
  • Hycross: ₹1,15,800 तक
  • Fortuner: ₹3,49,000 तक
  • Legender: ₹3,34,000 तक
  • Hilux: ₹2,52,700 तक
  • Camry: ₹1,01,800 तक
  • Vellfire: ₹2,78,000 तक

ग्राहकों को सलाह

कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहक अपने नज़दीकी टोयोटा अधिकृत डीलरशिप पर जाकर गाड़ियों की अपडेटेड कीमतें जरूर कन्फर्म करें, क्योंकि यह कटौती मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

नवरात्रि और दिवाली से पहले बड़ा फायदा

त्योहारों से पहले यह प्राइस कट ग्राहकों को नई कार खरीदने का शानदार मौका देता है. खासतौर पर Fortuner, Legender और Hilux जैसे हाई-एंड मॉडल्स पर लाखों रुपये की बचत होने वाली है.

कुल मिलाकर, सरकार की इस पहल और टोयोटा के फैसले से कार खरीदने वालों की जेब पर बोझ कम होगा और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को नई रफ्तार मिलेगी.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com