₹48.50 लाख लॉन्च हुई Toyota Camry Sprint Edition, 230 HP पावर मिल रहे ये शानदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Toyota Camry Sprint Edition: टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी सेडान Camry Sprint Edition लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 48.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसका इंतजार बसब्री से लोग कर रहे थे.

खास बात यह है कि नई Sprint Edition की कीमत बिल्कुल वही है जो रेगुलर Elegance Trim वेरिएंट की है. हालांकि, इसमें कंपनी ने कई कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर एडिशन दिए हैं, जिससे इसका लुक और भी ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम हो गया है.

पावरफुल हाइब्रिड इंजन

टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन में 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो eCVT गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 230 हॉर्सपावर की ताकत और 220 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इससे यह कार न सिर्फ पावरफुल परफॉर्मेंस देती है, बल्कि स्मूद ड्राइविंग का भी अनुभव कराती है.

स्पोर्टी और डुअल-टोन एक्सटीरियर

कैमरी स्प्रिंट एडिशन का लुक इसे और ज्यादा स्पोर्टी बनाता है. इसमें डुअल-टोन कलर स्कीम दी गई है, जिसमें बूट, बोनट और रूफ पर मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है. इसके अलावा इसमें रियर स्पॉइलर और मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

यह कार कुल 5 डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध है:

  • Emotional Red & Matte Black
  • Platinum White Pearl & Matte Black
  • Cement Grey & Matte Black
  • Precious Metal & Matte Black
  • Dark Blue Metallic & Matte Black

प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो नई कैमरी स्प्रिंट एडिशन में लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है. इसमें दिए गए हैं:

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम
  • थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • 10-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए कैमरी स्प्रिंट एडिशन में टोयोटा का Safety Sense 3.0 सूट (Level 2 ADAS) दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 9 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.

कुल मिलाकर, Toyota Camry Sprint Edition उन ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो लग्जरी, स्टाइल, पावर और सेफ्टी – सबकुछ एक ही पैकेज में चाहते हैं.

ये भी देखिए:

₹5.69 लाख में आया 2025 Maruti Suzuki Eeco, अब 6-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन के साथ दमदार फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com