OTT Releases This Week: Smriti Irani की वापसी और Akshay की कॉमेडी क्रूज़, OTT पर आएगा मजा ही मजा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

OTT Releases This Week (July 28 – August 2): वीकेंड आते ही OTT की दुनिया में जबरदस्त धमाल मचा है. कॉमेडी हो, एक्शन हो या इमोशनल ड्रामाहर दर्शक के लिए कुछ ना कुछ खास आ रहा है. इस हफ्ते की OTT रिलीज़ लिस्ट में जहां एक तरफ 25 साल बाद टेलीविज़न की सबसे आइकोनिक बहू ‘तुलसी’ वापसी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘Housefull’ फ्रैंचाइज़ी भी अपने पांचवें पार्ट के साथ फिर हंसी का बम फोड़ने आ रही है.

Netflix, Amazon Prime Video, JioHotstar, YouTube और Apple TV+ जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स इस वीकेंड दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट पैकेज लेकर आए हैं.

1. हाउसफुल 5(Housefull 5)

  • रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
  • प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
  • शैली: कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा
  • स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा

Housefull 5′ एक लग्जरी क्रूज़ पर सेट की गई मर्डर मिस्ट्री है, जहां एक अरबपति की मौत के बाद उसकी संपत्ति पर दावेदारों की लाइन लग जाती है. लेकिन इनमें से असली वारिस कौन है? यह रहस्य खुलते-खुलते आपके चेहरे पर मुस्कान और मन में सस्पेंस दोनों छोड़ जाएगा. अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और रितेश देशमुख की मासूम हरकतें दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए तैयार हैं.

2. सितारे ज़मीन पर(Sitaare Zameen Par)

  • रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
  • प्लेटफॉर्म: YouTube (Pay-per-View ₹100)
  • शैली: ड्रामा, स्पोर्ट्स
  • स्टारकास्ट: आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा, अरूष दत्ता, वेदांत शर्मा

आमिर खान एक बार फिर एक दिल छू लेने वाले रोल में नजर आएंगे. इस बार वह एक बास्केटबॉल कोच बने हैं जो गुस्से और ड्रग्स की लत से जूझ रहे हैं. सजा के तौर पर उन्हें मानसिक रूप से दिव्यांग युवाओं की टीम को कोचिंग देनी होती है और यहीं से शुरू होता है एक इमोशनल सफर जो उन्हें खुद के अंदर झांकने पर मजबूर करता है.

3. थम्मुडु(Thammudu)

  • रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
  • प्लेटफॉर्म: Netflix
  • शैली: एक्शन, ड्रामा
  • स्टारकास्ट: नितिन, स्वास्की विजय, सौरभ सचदेवा, वर्षा बोल्लम्मा

तेलुगु सिनेमा का ये पावरफुल ड्रामा ‘थम्मुडुएक ऐसे खिलाड़ी की कहानी है जिसे अपने अतीत से छुटकारा नहीं मिल रहा. लेकिन जब उसे अपनी खोई हुई बहन फिर से मिलती है और वह मुसीबत में होती है, तो भाई बनता है उसका रक्षक. यह कहानी केवल एक्शन नहीं, भाई-बहन के बंधन की गहराई भी दिखाती है.

4. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2(Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)

  • रिलीज डेट: 29 जुलाई 2025
  • प्लेटफॉर्म: JioHotstar
  • शैली: पारिवारिक ड्रामा
  • स्टारकास्ट: स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, शगुन शर्मा

एकता कपूर की सबसे चर्चित सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” 25 साल बाद फिर लौट आई है. स्मृति ईरानी फिर से ‘तुलसी’ के रूप में दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. लेकिन इस बार कहानी में ज्यादा ट्विस्ट्स, नए किरदार और आधुनिक दौर के सामाजिक मुद्दे शामिल हैं. जो दर्शक पुराने दिनों की यादों में खोना चाहते हैं, उनके लिए ये शो एक परफेक्ट रिटर्न है.

5. बकैती(Bakaiti)

  • रिलीज़ डेट: 1 अगस्त 2025
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म: Zee5
  • शैली (Genre): पारिवारिक ड्रामा, हल्का-फुल्का हास्य
  • मुख्य कलाकार: राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, आदित्य शुक्ला, केशव साधना

1 अगस्त से Zee5 पर एक नई पारिवारिक वेब सीरीज़ बकैती स्ट्रीम होने जा रही है, जो एक ऐसे परिवार की कहानी है जो हंसी-मजाक के साथ गंभीर मुद्दों को भी छूती है. ये सीरीज़ ग़ाज़ियाबाद के पुराने मोहल्ले में रहने वाले कटारिया परिवार की ज़िंदगी को दिखाती है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. बकैती सीरीज़ में ह्यूमर के साथ-साथ इमोशंस की भी भरपूर डोज़ है.

कहां देखें, कब देखें?

इन सभी सीरीज और फिल्मों की रिलीज डेट 1 अगस्त है, सिवाय ‘क्योंकि सास…’ के, जो 29 जुलाई से ही स्ट्रीम हो रही है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध ये कंटेंट मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर कभी भी देखा जा सकता है.

इस हफ्ते का वीकेंड OTT प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. कॉमेडी, थ्रिलर, इमोशन और पुरानी यादेंहर फ्लेवर का कंटेंट मौजूद है. तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए, सब्सक्रिप्शन ऑन कीजिए और एंटरटेनमेंट की दुनिया में खो जाइए.

ये भी देखिए:

Salman Khan ले आए ‘Bigg Boss 19’, पहली बार AI का तड़का और पॉलिटिकल ट्विस्ट! देखिए कब और कहां होगा स्ट्रीम

नई विलेन बनीं गायत्री चाची, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 में स्मृति ईरानी ने दिखाया संस्कार

भोजपुरी में आ गईल ‘दिल पे चलाई छुरियां’, समर सिंह-मौसम की जोड़ी ने मचाया धमाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com