The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कुछ रुकावटों के बाद आई इस फिल्म ने दर्शकों के बीच बड़ा असर छोड़ा है. राजनीतिक ड्रामा पर आधारित यह फिल्म 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखली दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म उस दौर की हिंसा और उसके बाद के परिणामों को जेनोसाइड (नरसंहार) के रूप में दर्शाती है.
सोशल मीडिया पर दर्शकों की झड़ी
सोशल मीडिया साइट X पर फैंस रिव्यू दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ओह भाई, बंगाल के काले अध्याय पर आधारित एक पूरी तरह से भावनात्मक, सच्ची, मन को झकझोर देने वाली फिल्म.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अविश्वसनीय फिल्म… द बंगाल फाइल्स हमारा इतिहास है. भारती बनर्जी के रूप में सिमरत कौर ने लाइफटाइम परफॉर्मेंस दिया है. उनकी भावनाएं आपको प्रभावित करती हैं, निश्चित रूप से देखें. नमाशी और पल्लवी जोशी भी शानदार हैं.’
Some films entertain, some films inform… but #TheBengalFiles pierces your soul. It takes you through a chapter of history buried in silence and makes you feel the pain, fear & resilience of countless forgotten lives. This is not cinema, this is truth on screen… a truth every… pic.twitter.com/wTzvQFH7uJ
— Trader shetty (@ShettyTrader) September 4, 2025
एक यूजर ने लिखा, ‘द बंगाल फाइल्स का पहला भाग देखा. बहुत ही गंभीर और परेशान करने वाला… आज के बंगाल में कुछ भी नहीं बदला है. हम कड़वे सच को देखने से कतराते हैं, लेकिन उसका सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. लेकिन सच का सामना तो हमें करना ही होगा. बस, देखिए और जानिए कि क्या छिपा था.’
एक फिल्म प्रेमी ने लिखा, ‘डायरेक्ट एक्शन डे (1946) पर एक कड़ा प्रहार… कच्चा, गहन और अविस्मरणीय. शानदार अभिनय + शक्तिशाली कहानी = अवश्य देखें.’
‘द बंगाल फाइल्स’ की स्टारकास्ट
फिल्म में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने काम किया है, जिनमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, सास्वता चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास, नमाशी चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, राजेश खेड़ा, प्रियांशु चटर्जी और मोहन कपूर शामिल हैं.
द फाइल्स ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी
‘द बंगाल फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री की ‘द फाइल्स ट्रिलॉजी’ की तीसरी और अंतिम फिल्म है. इससे पहले वे ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ बना चुके हैं, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था.
बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिन का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज़ के पहले दिन भारत में करीब ₹2 से 3 करोड़ नेट की कमाई की है. यह आंकड़ा हॉलीवुड फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ और बॉलीवुड की ‘बागी 4’ की तुलना में काफी कम है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म की पॉपुलैरिटी और चर्चाओं को देखते हुए आगे कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है.
ये भी देखिए: