The Bengal Files: फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बेंगाल फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 16 अगस्त, 1946 को पश्चिम बंगाल में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की खौफनाक और दर्दनाक घटना पर आधारित है. बता दें कि यह फिल्म उनकी ट्रुथ-रिवीलिंग ट्रिलॉजी का आखिरी चैप्टर है.
इससे पहले वह ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी हिट फिल्मों से देशभर में बहस छेड़ चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा चुका है और अब यह मूवी इसी हफ्ते यानी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
रिसर्च ने बदल दी फिल्म की दिशा
जनसत्ता को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने कई किताबें पढ़ीं और बुजुर्गों से बातचीत की. लेकिन रिसर्च के दौरान कुछ ऐसे किस्से सामने आए, जिन्होंने उनकी सोच और फिल्म की दिशा ही बदल दी.
उन्होंने कहा, ‘मैंने गांधी जी के सेक्रेटरी की लिखी किताब में पढ़ा और फिर एक बुजुर्ग, जो उस दौर के चश्मदीद गवाह थे, उन्होंने मुझे एक घटना सुनाई जो मेरे लिए असहनीय थी.’
‘मटन मार्केट में लटकी थीं औरतों की लाशें’
विवेक ने आगे बताया, ‘वह बुजुर्ग बोले कि जब वह करीब 17-18 साल के थे, तब उन्होंने अपनी आंखों से देखा था कि मटन मार्केट में एक ट्रक रुका. उसके पीछे का ढक्कन खोला गया तो उसमें से हिंदू औरतों की नग्न लाशें गिरीं. उनमें से एक औरत के माथे पर बिंदी थी, जिसे एक शख्स ने जूते से मिटा दिया. फिर उन औरतों की लाशों को मटन मार्केट के खूंटों पर वैसे ही लटका दिया गया, जैसे बकरे लटकाए जाते हैं.’
अग्निहोत्री के मुताबिक, यही दृश्य फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया और फिल्म को बिल्कुल अलग नजरिए से बनाने को मजबूर कर दिया.
स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘द बेंगाल फाइल्स’ को खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 5 सितंबर 2025 को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: