Tesla Model Y Vs MG Cyberster: दो धांसू इलेक्ट्रिक कारों की जंग, कौन बनेगा भारत का असली EV किंग?

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Tesla Model Y Vs MG Cyberster: भारत की सड़कों पर इलेक्ट्रिक क्रांति अब रफ्तार पकड़ चुकी है. एक तरफ Tesla की मच अवेटेड एंट्री हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर MG ने अपनी सबसे प्रीमियम और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को लॉन्च कर बाज़ार में हलचल मचा दी है. दोनों ही गाड़ियां तकनीक, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन सवाल ये है कि कौन सी है इंडिया की असली EV सुपरस्टार?

कीमत में फर्क, क्लास में नहीं

Tesla Model Y की कीमतें भारत में कुछ इस तरह रखी गई हैं:

  1. RWD वेरिएंट: ₹59.89 लाख
  2. Long Range वेरिएंट: ₹67.89 लाख

वहीं MG Cyberster की कीमत थोड़ी ज्यादा है:

  1. नई बुकिंग पर: ₹74.99 लाख (Ex-Showroom)
  2. प्री-लॉन्च बुकिंग वालों के लिए: ₹72.49 लाख

क्लासिक डिजाइन और स्पोर्टी अपील के चलते MG की कार महंगी है, लेकिन Tesla का प्राइस टेक भी बजट EV नहीं है.

एक रफ्तार का राजा, दूसरा टेक्नोलॉजी का सरताज

Tesla Model Y (RWD) में मिलता है:

  • सिंगल मोटर
  • दो बैटरी ऑप्शन: 60 kWh और 75 kWh
  • पावर आउटपुट: 295 hp
  • WLTP रेंज: 500-622 km (वेरिएंट के हिसाब से)

MG Cyberster में है धमाकेदार स्पोर्टी परफॉर्मेंस:

  • डुअल मोटर AWD सिस्टम
  • 77 kWh की अल्ट्रा-थिन बैटरी
  • 503 hp की तगड़ी पावर
  • 725 Nm टॉर्क
  • 0-100 km/h सिर्फ 3.2 सेकंड में!
  • MIDC रेंज: 580 km

Cyberster परफॉर्मेंस के मामले में Tesla को पीछे छोड़ देती है, लेकिन Tesla लंबी रेंज के साथ कॉन्फिडेंस दिलाती है.

बैटरी और रेंज

Tesla Model Y:

  • 60 kWh वेरिएंट: 500 km WLTP रेंज
  • 75 kWh वेरिएंट (Long Range): 622 km WLTP रेंज

MG Cyberster:

  • 77 kWh की बैटरी
  • 580 km MIDC रेंज

खास बात: सिर्फ 110 mm मोटी — इंडस्ट्री की सबसे पतली EV बैटरी

टेस्ला लंबी दूरी तय करने वालों के लिए बेहतर है, जबकि साइबरस्टर हाई-स्पीड, हाई-अड्रेनालाईन एक्सपीरियंस के दीवानों के लिए बनी है.

ड्राइविंग एक्सपीरियंस

  • Tesla Model Y एक फैमिली SUV की तरह डिज़ाइन की गई है, जिसमें AI बेस्ड ऑटोनॉमी, स्मार्ट सेंसर, और प्रीमियम इंटीरियर मिलता है.
  • MG Cyberster एक प्योर स्पोर्ट्स कार है — लो-राइडिंग स्टांस, टू-सीटर कॉकपिट और लॉन्च कंट्रोल जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग मोड्स के साथ.
  • Tesla टेक्नोलॉजी-ड्रिवन आराम की बात करता है, MG एक्सीलरेशन-ड्रिवन थ्रिल की.

कुल मिलाकर अगर आप फैमिली, टेक और रेंज को प्राथमिकता देते हैं, तो Tesla Model Y आपकी EV चॉइस हो सकती है. लेकिन अगर आप चाहते हैं तेज रफ्तार, हेड-टर्निंग डिज़ाइन और असली EV थ्रिल, तो MG Cyberster आपके लिए बना है.

भारत में EV मार्केट अब सिर्फ माइलेज या रेंज की बात नहीं रह गई — अब परफॉर्मेंस और प्रेजेंस भी उतना ही जरूरी है और इन दोनों गाड़ियों ने ये साबित कर दिया है कि इंडिया अब EV के फ्यूचर के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी देखिए: ₹72.49 लाख में लॉन्च हुई MG Cyberster, 580KM रेंज और स्किसर डोर्स वाली सुपरकार

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com