TGSRTC Recruitment 2025: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) ने ड्राइवर और श्रमिक (Shramiks) के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. इसके तहत कुल 1743 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tgprb.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 तक चलेगी.भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल निचे दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 17 सितंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 08 अक्टूबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अक्टूबर 2025
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 28 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी होगा – जल्द जानकारी दी जाएगी
- परीक्षा की तारीख – बाद में घोषित की जाएगी
- परिणाम जारी होने की तारीख – बाद में घोषित की जाएगी
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- ड्राइवर (अन्य सभी वर्ग): ₹600
- श्रमिक (अन्य सभी वर्ग): ₹400
- ड्राइवर (SC/ST – तेलंगाना): ₹300
- श्रमिक (SC/ST – तेलंगाना): ₹200
फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
आयु सीमा (Age Limit – 01.07.2025 तक)
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
आयु में छूट और अन्य डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखी जा सकती हैं.
कुल पदों की संख्या (Total Posts): 1743
पदवार विवरण (Post Details)
ड्राइवर (Drivers) – 1000 पद
- योग्यता: एसएससी (SSC) पास या समकक्ष परीक्षा
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट अनिवार्य
श्रमिक (Shramiks) – 743 पद
- योग्यता: आईटीआई (ITI) पास या समकक्ष
- संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र
वेतनमान (Salary 2025)
- ड्राइवर – ₹20,960 से ₹60,080 प्रति माह
- श्रमिक – ₹16,550 से ₹45,030 प्रति माह
- अन्य भत्ते – सरकार के नियमों के अनुसार
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
ड्राइवर पदों के लिए:
- फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
- ड्राइविंग टेस्ट – 60 अंक
- एसएससी मार्क्स और लाइसेंस अनुभव का वेटेज – 40 अंक
- दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट
श्रमिक पदों के लिए:
- सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
- आईटीआई मार्क्स का वेटेज – 90 अंक
- राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट – 10 अंक
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply Online)
- सबसे पहले tgprb.in पर जाकर TGSRTC भर्ती 2025 नोटिफिकेशन PDF पढ़ें.
- ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें.
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट कर इसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
यदि आप ड्राइवर या श्रमिक पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है. आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना न भूलें.
ये भी देखिए:
RRB JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई