₹84,990 में 4K, 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Atmos साउंड वाला TCL C72K QD Mini‑LED TV भारत में लॉन्च

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

TCL C72K QD MiniLED TV: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड TCL ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम स्मार्ट टीवी C72K QD Mini‑LED TV लॉन्च कर दिया है. यह टीवी न सिर्फ 4K क्वालिटी के साथ आता है, बल्कि इसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट, गेमिंग के लिए Game Master मोड और दमदार ऑडियो सिस्टम दिया गया है. खास बात यह है कि यह टीवी 55 इंच से लेकर 98 इंच तक के स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा.

TCL ने फिलहाल केवल 55-इंच मॉडल की आधिकारिक कीमत जारी की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹84,990 रखी गई है. वहीं, Flipkart पर 65 इंच का मॉडल ₹99,990 और 75 इंच वाला वेरिएंट ₹1,59,990 में लिस्ट किया गया है. 85 और 98 इंच की कीमत अभी सामने नहीं आई है. यह स्मार्ट टीवी Amazon, Flipkart, Reliance Digital, Croma और अन्य रिटेल स्टोर्स पर जल्द ही उपलब्ध होगा.

दमदार स्पेसिफिकेशन से लैस

इस टीवी में TCL की खुद की AiPQ Pro Processor टेक्नोलॉजी दी गई है, जो वीडियो कंटेंट को रियल टाइम में प्रोसेस करके बेहतर पिक्चर क्वालिटी देती है. इसके अलावा इसमें है:

  1. QD Mini-LED टेक्नोलॉजी के साथ HVA पैनल
  2. 4K रेजोल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल)
  3. 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,048 लोकल डिमिंग ज़ोन
  4. 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस
  5. Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट

Google TV OS पर चलता है, जिससे Netflix, Prime Video, JioCinema, Hotstar जैसे ऐप्स आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं.

गेमिंग और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए बेस्ट

इस टीवी में Game Master Mode, VRR (Variable Refresh Rate) और Auto Low Latency Mode (ALLM) जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे गेमिंग के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं. ऑडियो के लिए इसमें Onkyo 2.0 Hi‑Fi Sound System, Dolby Atmos, और DTS Virtual:X का सपोर्ट मिलता है.

कनेक्टिविटी और अन्य स्मार्ट फीचर्स

  • 3GB RAM और 64GB स्टोरेज
  • Bluetooth 5.4, Wi-Fi, AirPlay 2
  • 4 HDMI पोर्ट, 1 USB पोर्ट, हेडफोन जैक और Ethernet
  • इनबिल्ट Google Assistant और Chromecast सपोर्ट

भारत का सबसे बेहतरीन प्रीमियम टीवी

TCL का दावा है कि यह टीवी भारत में अब तक का सबसे एडवांस QD Mini-LED टीवी है, जो गेमिंग और हाई क्वालिटी स्ट्रीमिंग के लिए एक परफेक्ट विकल्प है.

TCL C72K QD Mini‑LED TV उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो बड़ी स्क्रीन, अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले, शानदार साउंड क्वालिटी और गेमिंग फीचर्स की तलाश में हैं. इसकी कीमत अन्य प्रीमियम टीवी ब्रांड्स की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है.

ये भी देखिए: Vivo T4R 5G का धमाका! ₹20 हजार से कम कीमत में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला 5G फोन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com