20.60 लाख में लॉन्च हुई Tata Winger Plus, 9-सीटर लग्जरी फीचर्स के साथ बाजार में धमाकेदार एंट्री

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Tata Winger Plus: टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई Tata Winger Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹20.60 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है. टाटा का दावा है कि यह 9-सीटर प्रीमियम व्हीकल यात्रियों को ज्यादा आरामदायक, स्पेशियस और कनेक्टेड ट्रैवल अनुभव देगी. वहीं फ्लीट ऑपरेटर्स को बेहतर माइलेज, कम मेंटेनेंस कॉस्ट और ज्यादा प्रॉफिटेबिलिटी का फायदा मिलेगा.

प्रीमियम फीचर्स से लैस

नई Tata Winger Plus में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो इसे इस सेगमेंट में खास बनाते हैं. इसमें रिक्लाइनिंग कैप्टन सीट्स विद आर्मरेस्ट, पर्सनल USB चार्जिंग पॉइंट्स, इंडिविजुअल AC वेंट्स और ज्यादा लेग स्पेस मिलता है. लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए चौड़ा केबिन और बड़ा लगेज कम्पार्टमेंट इसे और भी आरामदायक बनाता है.

यह व्हीकल मोनोकोक चेसिस पर बनाई गई है, जो मजबूती और सेफ्टी को बढ़ाता है. वहीं, इसका कार-जैसा ड्राइविंग एक्सपीरियंस ड्राइवर की थकान कम करता है और लंबे सफर को आसान बनाता है.

कंपनी का क्या कहना है?

नई Winger Plus को पेश करते हुए आनंद एस (Vice President & Head – Commercial Passenger Vehicle Business, Tata Motors) ने कहा, ‘Winger Plus को खास तौर पर इस तरह इंजीनियर किया गया है कि यह यात्रियों को प्रीमियम अनुभव दे और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ज्यादा वैल्यू क्रिएट करे. यह गाड़ी बेस्ट-इन-क्लास कम्फर्ट, बेहतर माइलेज और लो-ओनरशिप कॉस्ट के साथ आती है. भारत में पैसेंजर मोबिलिटी लगातार बदल रही है – चाहे वो स्टाफ ट्रांसपोर्टेशन हो या तेजी से बढ़ती टूरिज्म की डिमांड. Winger Plus इन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है और यह सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड सेट करेगी.’

पावर और परफॉर्मेंस

Tata Winger Plus में कंपनी का भरोसेमंद और फ्यूल-एफिशिएंट 2.2 लीटर डिकॉर (Dicor) डीज़ल इंजन दिया गया है. यह इंजन 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

साथ ही इसमें टाटा मोटर्स का Fleet Edge Connected Vehicle Platform भी मौजूद है, जिससे फ्लीट ओनर्स को रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, डायग्नॉस्टिक्स और फ्लीट ऑप्टिमाइजेशन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

सेल्स और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट

कंपनी ने Winger Plus के साथ अपने आफ्टर-सेल्स सर्विस पैकेज को भी मजबूत किया है. Sampoorna Seva 2.0 प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को मिलेगा:

  • गारंटीड टर्नअराउंड टाइम
  • एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स (AMC)
  • जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता
  • भरोसेमंद ब्रेकडाउन असिस्टेंस

टाटा मोटर्स का दावा है कि पूरे देश में उसके पास 4,500 से ज्यादा सेल्स और सर्विस टचप्वाइंट्स मौजूद हैं, जिससे ग्राहकों को हर जगह बेहतर और भरोसेमंद सर्विस मिलेगी.

कुल मिलाकर नई Tata Winger Plus सिर्फ एक 9-सीटर व्हीकल नहीं, बल्कि एक प्रीमियम पैसेंजर मोबिलिटी सॉल्यूशन है. चाहे बात हो टूरिज्म सेक्टर की, कॉर्पोरेट स्टाफ ट्रांसपोर्टेशन की या लॉन्ग-रूट ट्रैवल की, यह गाड़ी यात्रियों को कम्फर्ट और ऑपरेटर्स को ज्यादा प्रॉफिटेबिलिटी देने के लिए डिजाइन की गई है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com