Tata Sierra 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर धूम मचाने के लिए टाटा मोटर्स अपनी क्लासिक कार Sierra को नए रूप में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने 90 के दशक की इस लेजेंडरी कार को अब एक आधुनिक SUV के तौर पर पेश करने की योजना बनाई है.
हाल ही में इसे 2025 Bharat Mobility Expo में करीब प्रोडक्शन वर्ज़न में दिखाया गया था, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की झलक मिल चुकी है. हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट और कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि Sierra SUV को 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा.
टाटा सिएरा SUV का पोजिशनिंग और प्रतियोगी
नई Tata Sierra को कंपनी अपनी लाइनअप में Nexon से ऊपर और Harrier के करीब पोजिशन करेगी. यानी यह SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी मिडसाइज SUVs को टक्कर देगी.
यह SUV चार मीटर से लंबी होगी और इसमें दो वर्ज़न – पेट्रोल और इलेक्ट्रिक (EV) दोनों मिलेंगे.
Tata Sierra ICE वर्ज़न – इंजन और कीमत
इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) वर्ज़न की कीमत 12 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.
इसमें टाटा मोटर्स के दो नए पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे:
- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो बेस वेरिएंट्स में मिलेगा.
- 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो लगभग 170 हॉर्सपावर और 280 एनएम टॉर्क देगा.
- दोनों इंजन E20 फ्यूल के साथ कम्पैटिबल होंगे.
इसके अलावा कंपनी इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है, जो Harrier और Safari में इस्तेमाल किया जा चुका है। यह इंजन 170 HP और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Sierra EV वर्ज़न – दमदार रेंज और टेक्नोलॉजी
नई Sierra EV को टाटा की Acti.ev+ प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो कंपनी की अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे Curvv EV और Harrier EV में भी इस्तेमाल हो रहा है.
- यह इलेक्ट्रिक SUV 65 kWh और 75 kWh की बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी.
- शुरुआती वेरिएंट्स में फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) लेआउट मिलेगा.
- वहीं टॉप वेरिएंट्स में ड्यूल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) या Quad-Wheel Drive सिस्टम मिल सकता है.
Tata Sierra EV की अनुमानित कीमत 18 लाख से 24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है.
फीचर्स और इंटीरियर – लग्ज़री का पूरा पैकेज
नई टाटा सिएरा के इंटीरियर में कंपनी कई प्रीमियम फीचर्स देने वाली है.
SUV में मिलने वाले प्रमुख फीचर्स होंगे:
- ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप
- पैनोरमिक सनरूफ
- वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें
- JBL साउंड सिस्टम विथ Dolby Atmos सपोर्ट
- ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीकलर एंबियंट लाइटिंग
- ऑटो-डिमिंग IRVM और हेड-अप डिस्प्ले (HUD)
सुरक्षा के लिहाज से भी यह SUV हाई-टेक होगी. इसमें लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, और लॉन्च कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेगा.
लॉन्च और संभावनाएं
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि Tata Sierra अपने रेट्रो डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन से भारतीय ग्राहकों के बीच इमोशनल कनेक्शन बनाएगी.
अगर टाटा मोटर्स इसे कंपटीटिव प्राइसिंग और 500+ किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च करती है, तो यह SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और MG Astor जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी देखिए: