Tata Punch WRC Edition: भारत की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में से एक Tata Punch एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह है इसका एक दमदार और रेसिंग लुक वाला वर्जन, जो WRC (World Rally Championship) कारों से प्रेरित है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Tata Punch की यह Widebody डिजाइन तस्वीरें और वीडियो एक डिजिटल आर्टिस्ट ने बनाई हैं, लेकिन इनकी डिटेलिंग और अपील इतनी जबरदस्त है कि इसे देखकर हर ऑटो लवर रोमांचित हो रहा है.
WRC लुक वाला Tata Punch
यह अनोखा डिजाइन Instagram पेज ‘bagrawala_designs‘ पर शेयर किया गया है, जो मशहूर डिजिटल ऑटोमोबाइल आर्टिस्ट Meet Bagrawala का है. उन्होंने Tata Punch को WRC लुक देने के लिए इसे Widebody किट के साथ रेंडर किया है.
डिजाइन में कार की मौजूदा फ्रंट ग्रिल और फ्रंट प्रोफाइल को बरकरार रखते हुए बड़े फ्रंट और रियर बंपर, मसलदार व्हील आर्च, और चौड़े फेंडर जोड़े गए हैं. इसके अलावा, कार में लो-प्रोफाइल टायर्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, और डुअल-टोन पेंट स्कीम इसे रेसिंग लुक देती है.
कैसा दिखता है WRC-स्टाइल Tata Punch?
Widebody फेंडर और रफ-टफ व्हील किट
रियर स्पॉइलर और एयर वेंट्स का शानदार इस्तेमाल
ग्राउंड हगिंग लो-प्रोफाइल टायर्स
मैट फिनिश डुअल टोन बॉडी कलर
कार्बन फाइबर इंस्पायर्ड डिज़ाइन एलिमेंट्स
ये सभी एलिमेंट्स मिलकर Tata Punch को एक रेसिंग बीस्ट जैसा रूप देते हैं, जो आम सड़क पर नजर आने वाले वर्जन से बिल्कुल अलग है.
क्या ये मॉडल हकीकत बन सकता है?
हालांकि ये रेंडर सिर्फ एक डिजिटल आर्ट है और फिलहाल Tata Motors की ओर से ऐसा कोई वर्जन लाने की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस डिजाइन ने सोशल मीडिया पर Tata Punch की पॉपुलैरिटी को और भी बढ़ा दिया है. अगर Tata Motors कभी WRC या स्पोर्टी एडिशन लॉन्च करने की सोचे, तो यह डिज़ाइन एक शानदार शुरुआत हो सकती है.
Tata Punch के मौजूदा वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन
इंजन ऑप्शन:
1.2L Revotron पेट्रोल इंजन (87.8hp, 115Nm)
CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है
गियरबॉक्स:
5-स्पीड मैनुअल
AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन)
वेरिएंट्स:
Pure, Pure(O), Adventure, Adventure+, Accomplished, Accomplished+, Creative, Creative+
कीमत:
₹6.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू
Tata Punch की मजबूती, सेफ्टी रेटिंग (5-Star Global NCAP), और स्पोर्टी लुक पहले से ही युवाओं के बीच इसे बेहद लोकप्रिय बनाते हैं.
क्या Tata लाएगी Punch का स्पोर्टी एडिशन?
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में Tata ने Altroz Racer और Tiago JTP जैसे परफॉर्मेंस बेस्ड प्रोडक्ट्स पर हाथ आजमाया है. ऐसे में अगर Tata Punch का स्पोर्टी या एडवेंचर एडिशन आता है, तो यह SUV सेगमेंट में तहलका मचा सकता है.
ये भी देखिए: Kia Carens Clavis EV हुआ लॉन्च, ₹17.99 लाख में 490KM रेंज और ड्यूल पैनोरमिक डिस्प्ले