अब सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 90 किमी की रेंज! नए अपडेट के साथ लॉन्च हुआ 2025 Tata Punch.ev

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Tata Punch.ev: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Tata Punch.ev को नया अपडेट दिया है, जिसमें नए कलर ऑप्शंस और चार्जिंग सेटअप में सुधार शामिल हैं. कंपनी का यह कदम ग्राहकों के बीच गाड़ी की अपील बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

नए कलर ऑप्शंस

डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब Punch.ev में दो नए कलर Supernova Copper और Pure Grey जोड़े गए हैं. इसके अलावा, पहले से मौजूद Daytona Grey, Pristine White, Fearless Red, Seaweed Green और Empowered Oxide कलर ऑप्शंस भी बरकरार हैं.

चार्जिंग में बड़ा सुधार

लॉन्ग रेंज वेरिएंट के लिए अब फास्ट चार्जिंग क्षमता को और बेहतर किया गया है. अब यह SUV 50kW या उससे ज्यादा क्षमता वाले DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 40 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है. वहीं सिर्फ 15 मिनट में 90 किलोमीटर की रेंज हासिल करना भी संभव है.

बैटरी और रेंज

Punch.ev दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है — 25kWh और 35kWh (लॉन्ग रेंज).

  1. 35kWh बैटरी: 365 किमी रेंज (MIDC पार्ट 1 + पार्ट 2 के आधार पर)
  2. 25kWh बैटरी: 265 किमी रेंज

दोनों वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है.

कीमत और वेरिएंट

टाटा Punch.ev की एक्स-शोरूम कीमत ₹9.99 लाख से शुरू होती है. यह SUV टाटा की EV लाइनअप का हिस्सा है, जिसमें Tiago.ev, Tigor.ev, Nexon.ev, Curvv.ev और हाल ही में लॉन्च हुई Harrier.ev भी शामिल हैं.

फीचर्स

Punch.ev में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं:

  • 10.25-इंच डुअल स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • ऑटोमैटिक AC (रियर वेंट्स के साथ)
  • एयर प्यूरिफायर
  • 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम (2 ट्वीटर समेत)
  • एंबिएंट लाइटिंग
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • सिंगल-पेन सनरूफ

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में भी Punch.ev काफी मजबूत है:

  • स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड
  • ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर

हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी और आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ, टाटा Punch.ev अब पहले से ज्यादा प्रैक्टिकल और स्टाइलिश बन गई है, जो इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती है.

ये भी देखिए:

₹71.90 लाख में लॉन्च हुई 2025 Volvo XC60 Mild Hybrid, मिलेंगे 250hp पावर और लग्ज़री फीचर्स

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com