Tata Harrier EV RWD: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है, जो टॉप वेरिएंट में ₹27.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Tata ने घोषणा की है कि ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) या कंपनी के अनुसार QWD वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा 27 जून 2025 को किया जाएगा. वहीं इनकी बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
दमदार पावरट्रेन और बैटरी पैक
नई Harrier EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे — 65kWh और 75kWh.
इसका रियर मोटर 234bhp की ताकत देती है जबकि फ्रंट मोटर 154bhp की. दोनों मिलकर कुल 504Nm का टॉर्क पैदा करते हैं, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माने जाने वाले आंकड़ों में से एक है.
Tata का दावा है कि इसका 75kWh वाला टॉप बैटरी पैक सिंगल चार्ज में ARAI सर्टिफाइड 627km तक की दूरी तय कर सकता है. हालांकि 65kWh बैटरी वाले वेरिएंट की आधिकारिक रेंज कंपनी 27 जून को बताएगी.
फास्ट चार्जिंग की बात करें तो Tata का कहना है कि इस SUV को महज 15 मिनट की चार्जिंग में 250km तक की दूरी के लिए तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा 120kW DC फास्ट चार्जर से 20-80% चार्जिंग करने में केवल 25 मिनट का समय लगेगा.
Tata Harrier EV में V2L (Vehicle to Load) और V2X (Vehicle to Everything) जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो इस गाड़ी को बाकी EVs से आगे खड़ा करती है.
बैटरी वारंटी की पूरी डिटेल
Harrier EV की बैटरी पर प्राइवेट खरीदारों के लिए लाइफटाइम अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दी जा रही है. अगर गाड़ी का मालिक बदले तो बैटरी की वारंटी 10 साल या 2,00,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक सीमित हो जाएगी.
शानदार फीचर्स और सेफ्टी पैकेज
Harrier EV का इंटीरियर और फीचर्स ICE वर्जन की तरह ही प्रीमियम हैं. इसमें मिलने वाले कुछ शानदार फीचर्स इस प्रकार हैं:
- डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
- डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप
- पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)
- 360 डिग्री कैमरा (Transparent Bonnet Function के साथ)
- 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
- Connected Car टेक्नोलॉजी
इसके अलावा, Tata ने इस सेगमेंट का पहला Auto Park Assist Feature भी इसमें जोड़ा है, जिससे गाड़ी खुद-ब-खुद पार्क हो जाती है — यह इस प्राइस रेंज में पहली बार देखने को मिलेगा.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो:
- 6 एयरबैग्स
- ABS + EBD
- ट्रैक्शन कंट्रोल
- ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स
- हर वेरिएंट में ये सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे
Tata Harrier EV वेरिएंट वाइज कीमत:
- Adventure 65 – 65kWh – ₹21.49 लाख
- Adventure S 65 – 65kWh – ₹21.99 लाख
- Fearless+ 65 – 65kWh – ₹23.99 लाख
- Fearless+ 75 – 75kWh – ₹24.99 लाख
- Empowered 75 – 75kWh – ₹27.49 लाख
कंपनी का आधिकारिक बयान
Vivek Srivatsa, Chief Commercial Officer, Tata Passenger Electric Mobility Ltd., ने कहा – ‘Harrier EV के साथ हमारा लक्ष्य SUV सेगमेंट की असली ताकत दिखाना है. सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस, ऑफ-रोड क्षमता, लग्ज़री कंफर्ट और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी. सबसे खास बात ये है कि Harrier EV की कीमत पेट्रोल-डीजल वाली SUVs जैसी ही रखी गई है, लेकिन टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस, सेफ्टी और फीचर्स के मामले में यह उनसे कहीं आगे है. हम भारतीय ई-मोबिलिटी बाजार में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं. Harrier EV SUV भारत में EV की नई परिभाषा तय करेगी.
ये भी देखिए: ₹21.49 लाख से शुरू Tata Harrier EV RWD, 505 KM रियल रेंज और सिर्फ 6.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार