Tata Harrier EV: Tata Motors ने अपनी मच अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट्स की कीमतें हाल ही में घोषित की थीं, जो ₹21.49 लाख से शुरू होकर ₹27.49 लाख तक जाती हैं.
अब कंपनी ने इसके रेंज फीचर्स और बैटरी वेरिएंट्स को लेकर भी कई खास जानकारियां शेयर की हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों Tata Harrier EV बन सकती है भारत की अगली सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV…
दो बैटरी ऑप्शन, जबरदस्त रेंज
Harrier EV को Tata Motors ने दो बैटरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया है – 65 kWh और 75 kWh.
- 65 kWh RWD वेरिएंट: कंपनी के अनुसार, यह एक बार फुल चार्ज होने पर 538 किमी की रेंज देगा.
- 75 kWh RWD वेरिएंट: इस वेरिएंट की MIDC रेटेड रेंज 627 किमी है.
75 kWh QWD वेरिएंट: क्वाड व्हील ड्राइव और डुअल मोटर सेटअप होने के बावजूद इसकी रेंज थोड़ी कम 622 किमी है, लेकिन यह पावर और परफॉर्मेंस में बेहतर होगा.
रियल-वर्ल्ड में क्या है रेंज?
कंपनी ने रियल वर्ल्ड कंडीशंस के लिए भी रेंज का आंकलन ‘C75 रेंज’ के तहत किया है यानी 75% यूज़र्स को जो एवरेज मिलेगा:
- 65 kWh RWD: 420 से 445 किमी
- 75 kWh RWD: 480 से 505 किमी
- 75 kWh QWD: 460 से 490 किमी
इसका मतलब यह है कि Harrier EV सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी शानदार परफॉर्मेंस देगी.
बैटरी वारंटी और चार्जिंग टाइम
Harrier EV के साथ Tata दे रहा है एक लाइफटाइम बैटरी वारंटी, जो कि 15 साल तक वैलिड रहेगी. अगर आप यह गाड़ी सेकंड हैंड खरीदते हैं तब भी आपको 10 साल या 2 लाख किमी तक की वारंटी मिलेगी.
चार्जिंग टाइम:
- 65 kWh बैटरी को 7.3 kW AC वॉल चार्जर से फुल चार्ज होने में लगेंगे करीब 9.3 घंटे.
- 75 kWh बैटरी को 10% से 100% चार्ज होने में लगेंगे लगभग 10.7 घंटे.
कीमत में क्या शामिल नहीं है?
ध्यान देने वाली बात यह है कि ₹21.49 लाख की एक्स-शोरूम कीमत में होम चार्जर और इंस्टॉलेशन शामिल नहीं है. इसे अलग से खरीदना होगा.
क्या Harrier EV खरीदनी चाहिए?
Tata Harrier EV उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो दमदार लुक, लंबी रेंज और टाटा की विश्वसनीयता के साथ एक इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं. इसकी दमदार रियल-वर्ल्ड परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी वारंटी इसे अपने सेगमेंट में टॉप पर खड़ा करती है.
ये भी देखिए: 3.2 सेकंड में 100 km/h पार! भारत में लॉन्च Mercedes-AMG की सुपरकार GT 63 और Pro वर्जन