₹21.49 लाख से शुरू Tata Harrier EV RWD, 505 KM रियल रेंज और सिर्फ 6.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Published on:

Follow Us

Tata Harrier EV RWD: Tata Motors ने अपनी मच अवेटेड इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier EV के RWD वैरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. खास बात ये है कि Harrier EV सेगमेंट में पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है जो असली दुनिया में 505 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है.

इसके अलावा कंपनी ने इस कार पर पहली बार दी है लाइफटाइम बैटरी वारंटी, वो भी पहले प्राइवेट ओनर के लिए. आइए जानते हैं Tata Harrier EV से जुड़ी हर जरूरी डिटेल — वेरिएंट, बैटरी पैक, रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स!

Tata Harrier EV की बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

Harrier EV दो मोटर ऑप्शन में आएगी — Rear-Wheel Drive (RWD) और Dual-Motor All-Wheel Drive (AWD).

Dual Motor AWD वर्जन में मिलती है:

  • कुल पावर: 396 PS
  1. फ्रंट मोटर: 158 PS
  2. रियर मोटर: 238 PS
  • पीक टॉर्क: 504 Nm
  • 0-100 kmph: महज 6.3 सेकंड में — सेगमेंट में सबसे तेज!
  • इसका टॉप वेरिएंट 75 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो ARAI सर्टिफाइड 627 किमी की रेंज देता है.
  • रियल वर्ल्ड रेंज: 480 से 505 किमी तक.
  • कंपनी का दावा है कि इसे फास्ट चार्जर से महज 15 मिनट में 250 किमी तक चार्ज किया जा सकता है.

Tata Harrier EV: वेरिएंट्स और कीमतें:

  • Adventure 65 – 65 kWh(बैटरी पैक) – ₹21.49 लाख
  • Adventure S 65 – 65 kWh(बैटरी पैक) – ₹21.99 लाख
  • Fearless+ 65 – 65 kWh(बैटरी पैक) – ₹23.99 लाख
  • Fearless+ 75 – 75 kWh(बैटरी पैक) – ₹24.99 लाख
  • Empowered 75 – 75 kWh(बैटरी पैक) – ₹27.49 लाख

सभी वेरिएंट्स के लिए बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी. Dual Motor AWD वेरिएंट की कीमतें 27 जून 2025 को घोषित होंगी. Fast Charger (AC) अलग से खरीदना होगा, जिसकी कीमत इन दामों में शामिल नहीं है.

6 टेरेन मोड्स और 540-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा

Tata Harrier EV में मिलते हैं कुल 6 Terrain Modes जो अलग-अलग रोड कंडीशन के लिए कार को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करते हैं. साथ ही इसमें 540-डिग्री कैमरा सिस्टम भी है जो गाड़ी के नीचे तक का व्यू दिखाता है — SUV सेगमेंट में पहली बार.

लग्जरी फीचर्स से भरपूर इंटीरियर

Harrier EV में जबरदस्त प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं:

  • 14.53-इंच QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (सेगमेंट में पहला)
  • 10-स्पीकर JBL Black साउंड सिस्टम + Dolby Atmos सपोर्ट
  • Frequency Dependent Damping टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन
  • e-Valet Auto Park Assist
  • Digital Key (Digi Access)
  • DrivePay Interface — कार से ही डिजिटल पेमेंट्स का ऑप्शन

लाइफटाइम बैटरी वारंटी का दमदार वादा

Tata ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाने के लिए दी है पहले प्राइवेट ओनर के लिए लाइफटाइम बैटरी वारंटी — जो भारत में किसी भी EV के लिए अब तक सबसे बड़ा ऑफर है.

ये भी देखिए: Xiaomi YU7 SUV मचाएगा धमाल! 835 KM की लंबी रेंज, 3.23 सेकंड में 100 की रफ्तार, फीचर्स देख रह जाएंगे दंग

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com