Tanya Mittal Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने के बाद से ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में उनके बयान और उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
कभी खुद को ‘बॉस’ कहलाने की बात करना तो कभी हर जगह बॉडीगार्ड्स के साथ जाने का दावा करना – तान्या के ऐसे बयान नेटिज़न्स को हैरान कर देते हैं. हाल ही में बिग बॉस 19 के लाइव स्ट्रीम से एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तान्या अपने घर की तुलना 5-स्टार और 7-स्टार होटलों से करती नज़र आ रही हैं.
‘मेरा घर सपनों जैसा है’
वीडियो में नीलम गिरी तान्या से उनके घर के बारे में पूछती हैं. इसके जवाब में तान्या कहती हैं कि उनका घर धरती पर बने ‘स्वर्ग’ जैसा है. उन्होंने कहा, ‘बहुत सुंदर है। स्वर्ग जैसा है. अगर धरती पर स्वर्ग होता तो वैसा ही दिखता. बाहर जाओ ना 5-स्टार या 7-स्टार होटल में, वो भी मेरे घर के सामने सस्ते लगेंगे.’
तान्या ने आगे बताया कि उनके पास पूरे 2,500 स्क्वायर फीट का एक पूरा फ्लोर सिर्फ कपड़ों के लिए है, जिसे सुनकर सब दंग रह गए.
घर में नौकर-चाकर और स्टाफ की फौज
तान्या ने अपने आलीशान घर के बारे में आगे कहा, ‘हर फ्लोर पर मेरे 5 नौकर रहते हैं. 2 किचन स्टाफ हैं और 7 ड्राइवर मेरे लिए काम करते हैं.’
उनके इस बयान ने एक बार फिर दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स को हैरान कर दिया.
तान्या की कमाई और नेटवर्थ
तान्या मित्तल पहली बार नहीं हैं जब उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर दावे किए हैं। वे अक्सर ऐसे बयान देती रही हैं जिन पर लोग चर्चा करने लगते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या की पर्सनल इनकम करीब 6 लाख रुपये प्रति माह है. वहीं उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस वजह से उन्हें बिग बॉस 19 में शामिल होने वाली सबसे अमीर बिज़नेसवुमेन में से एक माना जा रहा है.
बिग बॉस 19 का टाइम
बिग बॉस 19 हर दिन रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है और शो के कंटेस्टेंट्स अपने-अपने अलग अंदाज़ से लगातार चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन तान्या मित्तल अपने बयानों और शाही अंदाज़ से शो में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं.
ये भी देखिए: