Tanya Mittal Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही तान्या मित्तल सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो में आते ही उन्होंने खुद को करोड़पति बताया और अपने 150 बॉडीगार्ड्स, 800 स्टाफ और ग्वालियर स्थित 7 स्टार होटल जैसे घर का दावा कर सबको चौंका दिया. उनके ये दावे दर्शकों के लिए जितने मनोरंजक हैं, उतना ही दिलचस्प है उनका जीवन और संघर्ष से भरा सफर.
मिस एशिया बनीं और 53 क्राफ्ट्स की माहिर
करीब 6 साल पहले तान्या ने मिस एशिया का ताज अपने नाम किया था। एक पुराने TEDx Talk में उन्होंने बताया कि बचपन और कॉलेज के दिनों में वे क्लास की सबसे कूल स्टूडेंट नहीं थीं. उनके दोस्त कम थे क्योंकि वे स्कूल के बाद झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ वक्त बिताती थीं. वहीं से उन्होंने नई-नई चीजें सीखीं और कई स्पीकिंग कोर्स किए. नतीजा ये हुआ कि आज तान्या 53 तरह की कला और क्राफ्ट्स की एक्सपर्ट हैं.
हैंडमेड लव से बनी करोड़पति
तान्या का बिजनेस सफर भी बेहद दिलचस्प रहा. उन्होंने अपनी गिफ्ट कंपनी हैंडमेड लव की शुरुआत की. उन्होंने उन युवाओं को टारगेट किया जो रिलेशनशिप में थे और अपने पार्टनर के लिए खास गिफ्ट खरीदना चाहते थे. यही आइडिया उनकी जिंदगी बदल गया और महज दो साल में तान्या करोड़पति बन गईं.
उन्होंने खुलासा किया कि उनका स्टार प्रोडक्ट एक माचिस की डिब्बी है. इसे वे 1 रुपये में खरीदतीं और अपनी क्रिएटिविटी से डिजाइन करके 65 रुपये में बेचती थीं. यानी एक डिब्बी पर उन्हें 99% तक का मुनाफा होता था. सिर्फ 6 महीने में उनके पास 20,000 ग्राहक बन गए और वे अकेले ही प्रोडक्ट बनाना, पैकिंग करना और कूरियर करना संभालती थीं.
घाटा और सीख
हालांकि बिजनेस में उन्हें झटका भी लगा। एक बार उनके 30 पैकेज टूटकर ग्राहकों तक पहुंचे. नाराज ग्राहकों ने शिकायत की और उन्हें पैसे वापस करने पड़े. उस समय उनकी कंपनी घाटे में चली गई. लेकिन हार मानने के बजाय तान्या ने खुद कूरियर वालों से पैकेजिंग का हुनर सीखा और दुगना मेहनताना देकर काम दोबारा शुरू किया.
मोटापे से मिस एशिया तक
तान्या के सफर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट का किस्सा भी प्रेरणादायक है. जब वे ब्यूटी इंस्टीट्यूट पहुंचीं तो उन्हें मोटा कहकर रिजेक्ट कर दिया गया. तान्या ने वहीं जवाब दिया, ‘मैं करोड़पति हूं.’ लेकिन उन्हें फिर भी कहा गया कि कॉन्टेस्ट या मॉडलिंग में उनका कोई चांस नहीं है. तान्या ने ठान लिया और सिर्फ एक हफ्ते में 4 किलो वजन घटाकर वापस लौटीं. नतीजा यह रहा कि उन्होंने मिस एशिया का खिताब जीत लिया.
निजी जिंदगी और समाजसेवा
तान्या ने खुलासा किया कि एक समय उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें ‘खूबसूरत नहीं’ कहकर रिश्ता तोड़ दिया था. वे डिप्रेशन में चली गईं लेकिन खुद को संभालते हुए मेकअप सीखा और आत्मविश्वास वापस पाया. आज तान्या झुग्गी-बस्तियों के 300 बच्चों को पढ़ाती हैं और समाजसेवा में भी योगदान दे रही हैं.
तान्या मित्तल की कहानी सिर्फ ग्लैमर और शोहरत तक सीमित नहीं है, बल्कि मेहनत, जिद और आत्मविश्वास से अपनी पहचान बनाने की मिसाल है. यही वजह है कि बिग बॉस 19 में उनका हर कदम चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
ये भी देखिए:
‘बहुत कुछ हुआ है…’, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग पर परेश रावल ने दिया बड़ा अपडेट