Swaraj 855 FE: Swaraj ट्रैक्टर्स ने अपना नया मॉडल Swaraj 855 FE लॉन्च कर दिया है. यह एक पावरफुल और टिकाऊ ट्रैक्टर है. इसकी कीमत ₹8,37,400 से शुरू होकर ₹8,90,000 तक जाती है.
यह ट्रैक्टर 48 हॉर्सपावर की ताकत से लैस है और इसमें 3 सिलेंडर वाला 3478 सीसी का दमदार इंजन लगा है, जो 2000 RPM पर काम करता है. इस ट्रैक्टर को खेती के हर बड़े काम के लिए परफेक्ट माना जाता है.
दमदार फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस
Swaraj 855 FE में 8/12 फॉरवर्ड और 2/3 रिवर्स गियर दिए गए हैं, जो इसे हर तरह के खेत और जमीन में मजबूत पकड़ देते हैं. इसमें 2000 किलोग्राम तक का सामान उठाने की हाइड्रोलिक क्षमता है.
इस ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच दोनों विकल्प मिलते हैं. वहीं, पीटीओ पावर 42.9 HP है, जिससे यह रोटावेटर, एमबी प्लाऊ, स्ट्रॉ मेकर, जेनसेट कम्प्रेसर जैसे उपकरणों को आसानी से चला सकता है.
टेक्नोलॉजी और कम मेंटेनेंस की गारंटी
इसमें लगा RB-33 TR इंजन एक 4-स्ट्रोक, डायरेक्ट इंजेक्शन वाला डीजल इंजन है, जो पानी से ठंडा होता है और बिना वॉटर लॉस सिस्टम से लैस है. ट्रैक्टर का ऑइल लिक्विड-कूलिंग सिस्टम से ठंडा किया जाता है और इसे जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है. इसके साथ ही directional control valve भी दिया गया है, जो हाइड्रोलिक्स के संचालन को आसान बनाता है.
खास क्यों है Swaraj 855 FE?
यह ट्रैक्टर कैटेगरी 1 और 2 के उपकरणों के लिए उपयुक्त है। 6000 घंटे या 6 साल की लंबी वारंटी इसे और भी भरोसेमंद बनाती है. इसकी 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जो इसे हर तरह के उपयोग के लिए उपयुक्त बनाते हैं.
डायमेंशन और डीजल टैंक क्षमता
2WD मॉडल की लंबाई 3575 मिमी, चौड़ाई 1845 मिमी और ऊंचाई 2295 मिमी है, जबकि 4WD मॉडल की लंबाई 3560 मिमी और वजन 2455 किलोग्राम है. दोनों ही वर्जन में 62 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है, जो लंबे समय तक बिना रुके काम करने की सुविधा देता है.
स्वराज ब्रांड की विश्वसनीयता
Swaraj Tractor ब्रांड Mahindra & Mahindra का हिस्सा है और यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर ब्रांड है. इसकी शुरुआत 1974 में पंजाब में हुई थी, और इसका मकसद था किसानों को आत्मनिर्भर बनाना. ब्रांड का नाम ‘स्वराज’ यानी ‘जनता के लिए, जनता के द्वारा’ रखा गया, जो इसकी सोच को दर्शाता है.
ये भी देखिए: कम खर्च, ज्यादा काम! Mahindra Arjun Novo 605 Di-i 2WD ट्रैक्टर से बदलें खेती का अंदाज़