Suzuki V-Strom SX 2025: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक V-Strom SX को नए लुक के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें कई नए कलर ऑप्शन और ताज़ा डेकल्स दिए हैं, जिससे बाइक को एक नया स्पोर्टी और प्रीमियम लुक मिला है.
खास बात यह है कि इन बदलावों के बावजूद बाइक की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है और यह अब भी ₹1.98 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी.
नए रंगों के साथ ताज़ा लुक
अपडेटेड Suzuki V-Strom SX अब कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. इसमें शामिल हैं:
- Champion Yellow No. 2 with Glass Sparkle Black, जो इसके बड़े भाई V-Strom 800 DE का सिग्नेचर शेड है.
- Pearl Fresh Blue with Glass Sparkle Black
- Pearl Glacier White with Metallic Mat Stellar Blue
- Glass Sparkle Black
इनमें ब्लैक कलर वेरिएंट पुराने मॉडल की याद दिलाता है, लेकिन नए डेकल्स की वजह से यह और भी फ्रेश नजर आता है. इस मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पहली बार V-Strom Expedition to the Himalayas की शुरुआत भी की है.
इंजन और परफॉर्मेंस
बाहरी बदलावों के अलावा मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई अंतर नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 249cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26.5 bhp की पावर और 22.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
हार्डवेयर और फीचर्स
हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर एलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनके साथ ड्यूल-चैनल ABS भी है.
फीचर्स की लिस्ट में LED हेडलाइट और टेललाइट, ब्लूटूथ-कनेक्टेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है, जो कॉल, मैसेज अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखाता है. इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और रियर लगेज रैक भी दिया गया है.
नए कलर्स और डेकल्स के साथ Suzuki V-Strom SX अब पहले से और ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हो गई है. कंपनी का यह कदम फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने में अहम साबित हो सकता है, खासकर उन बाइक प्रेमियों के लिए जो एडवेंचर राइडिंग का शौक रखते हैं.
ये भी देखिए: